England vs Zimbabwe Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले जबरदस्त फॉर्म का नमूना दिखाया. उसने जिम्बाब्वे के खिलाफ इकलौते चार दिवसीय टेस्ट मैच के पहले दिन 3 विकेट पर 498 रन ठोक दिए. नॉटिंघम में मैच के पहले दिन तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने सैकड़ा लगाया. इन दोनों के बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे ओली पोप भी तीन अंकों तक पहुंचने में सफल रहे.
टीम इंडिया के लिए रेड अलर्ट
भारत के खिलाफ 20 जून को टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. उससे पहले जिम्बाब्वे की टीम 22 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर कोई टेस्ट मैच खेल रही है. अंग्रेज बल्लेबाजों ने उसकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी और पहले दिन ही रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. उसने भारतीय टीम को एक तरह से चेतावनी दे दी है. गौतम गंभीर एंड कंपनी अंग्रेज बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं होगी. अगर इसी तरह के फॉर्म में ये बल्लेबाज रहे तो टीम इंडिया को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
England pile on a mountain of runs on Day 1 at Trent Bridge against Zimbabwe #ENGvZIM : https://t.co/ViZB107lxh pic.twitter.com/IY2V9JxCKu
— ICC (@ICC) May 22, 2025
क्रॉली और डकेट ने मचाया गदर
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनका यह दांव उल्टा साबित हुआ. इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट ने तूफानी अंदाज में रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 250 गेंदों में 231 रनों की साझेदारी की. टेस्ट मैच में क्रॉली और डकेट वनडे के अंदाज में रन बना रहे थे. वेस्ले मधेवेरे ने 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर डकेट को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. डकेट 134 गेंद पर 140 रन बनाकर बेन करन को कैच थमा बैठे. उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: 13000 रन…सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचे जो रूट, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
डकेट को मिला ओली पोप का साथ
डकेट के आउट होने के बाद ओली पोप क्रीज पर आए. उन्होंने भी तेजी से रन बनाए. पोप ने क्रॉली के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. दोनों ने 143 गेंद पर 137 रन जोड़े. क्रॉली 171 गेंद पर 124 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिकंदर रजा ने एलबीडब्ल्यू किया. यहां से दिग्गज बल्लेबाज जो रूट बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने भी ओली पोप के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. रूट और पोप ने तीसरे विकेट के लिए 105 गेंद पर 111 रन जोड़े.
ये भी पढ़ें: 27 गेंद, 56 रन…निकोलस पूरन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ रचा इतिहास, आईपीएल में पहली बार हुआ ऐसा
सस्ते में आउट हुए जो रूट
रूट बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 44 गेंद पर 34 रनल बनाकर आउट हो गए. तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी की गेंद पर सीन विलियम्सन ने उनका कैच लिया. इस बीच, ओली पोप ने अपना शतक पूरा कर लिया. वह 163 गेंद पर 169 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. हैरी ब्रूक 18 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं.
Source link