India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लिश धरती पर खेली जाएगी. इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 776 विकेट लेने वाले दिग्गज बॉलर को टीम से जोड़ा है, जिसे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस दौरे के अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में सेलेक्टर्स इस दौरे के लिए टीम फाइनल कर सकते हैं, जिसके बाद BCCI इसकी घोषणा कर देगा. सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास ने सबको चौंका दिया. सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास ने सबको चौंका दिया. सेलेक्टर्स इस पर भी विचार कर रहे होंगे कि इन दोनों दिग्गजों की जगह किसे इंग्लैंड भेजा जाए.
इंग्लैंड टीम से जुड़ा ये दिग्गज
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पूर्व कीवी दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी को इंग्लैंड की पुरुष टीम के गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. वह अगले सप्ताह ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.
— England Cricket (@englandcricket) May 15, 2025
साउदी अस्थायी रूप से जेम्स एंडरसन की जगह लेंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह भूमिका निभाई थी. हालांकि, एंडरसन फिलहाल लंकाशायर के लिए खेल रहे हैं और इस दौरान इंग्लैंड की पुरुष टीम की सेवा के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 776 विकेट लिए
टिम साउदी ने पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए 16 साल खेलने के बाद संन्यास ले लिया था. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 776 विकेट दर्ज हैं, जो न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं. उन्होंने इंग्लैंड के मौजूदा मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ 170 मैच खेले हैं, जिसमें मैकुलम की कप्तानी में 78 मैच शामिल हैं. वह आईपीएल में आरसीबी और टी20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स जैसी कई फ्रेंचाइजी में उनके साथी भी रहे हैं.
भारत दौरे तक तक टीम के साथ रहेंगे
साउदी का नया कार्यभार जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट से शुरू होगा. उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर सफेद गेंद की सीरीज होगी. इसके बाद जून और जुलाई में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो साउदी के मेंटरशिप कौशल की असली परीक्षा होगी. उनका कार्यकाल 4 अगस्त को ओवल में होने वाले अंतिम टेस्ट के साथ समाप्त होगा. गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका निभाने के बावजूद साउदी ने अभी क्रिकेट खेलना बंद नहीं किया है. इंग्लैंड की टीम के साथ अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह बर्मिंघम फीनिक्स के लिए द हंड्रेड में खेलेंगे.
PDP leader Iltija Mufti files police complaint against Bihar CM Nitish Kumar for Hijab controversy
Earlier, PDP women workers led by Iltija staged a protest at party headquarters against Bihar CM Nitish Kumar.Speaking…

