Sports

England lose 19 and Australia ten WTC points for slow over rates during the Ashes 2023 | ICC ने इन दो टीमों के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, इस गलती के चलते भरना होगा भारी जुर्माना



ICC WTC Points Table 2023-2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने हाल में खत्म हुई एशेज सीरीज (The Ashes 2023) के दौरान स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) दोनों के अंक काटे हैं और दोनों पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच टेस्ट की एशेज सीरीज 2-2 से बराबर रही थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने लिया बड़ा एक्शन
आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज में कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक का जुर्माना और मैच फीस काटी गई है. आईसीसी ने कहा, ‘संशोधित नियमों के तहत उन पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना और एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक काटा गया है.’
मेजबान इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान
डब्ल्यूटीसी चक्र 2023-25 में प्रत्येक टेस्ट जीतने पर 12 अंक और ड्रॉ होने पर चार अंक दिए जाते हैं. चौथे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए ऑस्ट्रेलिया के 10 अंक काटे गए हैं. मेजबान इंग्लैंड को हालांकि एशेज सीरीज में ज्यादा नुकसान हुआ और पांच में से चार टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए उसके 19 अंक काटे गए हैं. आईसीसी ने कहा, ‘इंग्लैंड ने एजबस्टन में पहले टेस्ट में निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके, लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में नौ, ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में तीन और द ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में पांच ओवर कम फेंके.’ इस तरह इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में दो, दूसरे टेस्ट में नौ, चौथे टेस्ट में तीन ओर पांचवें टेस्ट में पांच अंक से कुल 19 अंक गंवाए.
स्लो ओवर रेट के लिए बनाए गए नए नियम
ओवर गति से जुड़ी नई सजा की घोषणा पिछले महीने साउथ अफ्रीका में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान की गई थी और इसे तुरंत प्रभाव से लागू किया गया. अंक काटने के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर जुर्माना भी लगाया गया. आईसीसी ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया पर मैनचेस्टर टेस्ट (चौथे टेस्ट) में 10 ओवर कम फेंकने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है (प्रत्येक कम ओवर के लिए पांच प्रतिशत और अधिकतम 50 प्रतिशत). इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के कारण पहले टेस्ट के लिए 10 प्रतिशत, दूसरे टेस्ट के लिए 45 प्रतिशत, चौथे टेस्ट के लिए 15 प्रतिशत और पांचवें टेस्ट के लिए 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’
 



Source link

You Missed

360 kg explosive material, arms recovered in Haryana; Al-Falah University doctor among two arrested
Top StoriesNov 10, 2025

हरियाणा में 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद, अल-फलाह विश्वविद्यालय के डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से मोनी से बनाने वाला सामग्री और गोलियां…

SC orders retired HC judges to oversee all state bar council polls; cites trust deficit in BCI
Top StoriesNov 10, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के न्यायाधीश सभी राज्य बार काउंसिल के चुनावों की निगरानी करेंगे; बीसीआई में विश्वास घाटा का हवाला देते हुए

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह संकेत दिया कि सभी राज्य बार काउंसिल चुनाव रिटायर्ड हाई…

Scroll to Top