ICC WTC Points Table 2023-2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने हाल में खत्म हुई एशेज सीरीज (The Ashes 2023) के दौरान स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) दोनों के अंक काटे हैं और दोनों पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच टेस्ट की एशेज सीरीज 2-2 से बराबर रही थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने लिया बड़ा एक्शन
आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज में कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक का जुर्माना और मैच फीस काटी गई है. आईसीसी ने कहा, ‘संशोधित नियमों के तहत उन पर निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना और एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक काटा गया है.’
मेजबान इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान
डब्ल्यूटीसी चक्र 2023-25 में प्रत्येक टेस्ट जीतने पर 12 अंक और ड्रॉ होने पर चार अंक दिए जाते हैं. चौथे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए ऑस्ट्रेलिया के 10 अंक काटे गए हैं. मेजबान इंग्लैंड को हालांकि एशेज सीरीज में ज्यादा नुकसान हुआ और पांच में से चार टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए उसके 19 अंक काटे गए हैं. आईसीसी ने कहा, ‘इंग्लैंड ने एजबस्टन में पहले टेस्ट में निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके, लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में नौ, ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में तीन और द ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में पांच ओवर कम फेंके.’ इस तरह इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में दो, दूसरे टेस्ट में नौ, चौथे टेस्ट में तीन ओर पांचवें टेस्ट में पांच अंक से कुल 19 अंक गंवाए.
स्लो ओवर रेट के लिए बनाए गए नए नियम
ओवर गति से जुड़ी नई सजा की घोषणा पिछले महीने साउथ अफ्रीका में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान की गई थी और इसे तुरंत प्रभाव से लागू किया गया. अंक काटने के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर जुर्माना भी लगाया गया. आईसीसी ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया पर मैनचेस्टर टेस्ट (चौथे टेस्ट) में 10 ओवर कम फेंकने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है (प्रत्येक कम ओवर के लिए पांच प्रतिशत और अधिकतम 50 प्रतिशत). इंग्लैंड पर धीमी ओवर गति के कारण पहले टेस्ट के लिए 10 प्रतिशत, दूसरे टेस्ट के लिए 45 प्रतिशत, चौथे टेस्ट के लिए 15 प्रतिशत और पांचवें टेस्ट के लिए 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.’
UP CM Adityanath slams SP MP for opposing ‘Vande Mataram’; says such divisive voices create ‘new Jinnahs’
GORAKHPUR: Invoking All-India Muslim League leaders Mohammad Ali Jinah and Mohammad Ali Jauhar, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi…

