England in Commanding Position IND vs ENG 4th Test Day 3 joe root century ben stokes inning troubled india | IND vs ENG: तीसरा दिन भी इंग्लैंड के नाम… रूट-स्टोक्स ने भारतीय गेंदबाजों को छकाया, मैनचेस्टर में ड्राइविंग सीट पर मेजबान

admin

England in Commanding Position IND vs ENG 4th Test Day 3 joe root century ben stokes inning troubled india | IND vs ENG: तीसरा दिन भी इंग्लैंड के नाम... रूट-स्टोक्स ने भारतीय गेंदबाजों को छकाया, मैनचेस्टर में ड्राइविंग सीट पर मेजबान



IND vs ENG 4th Test Day 3: मैनचेस्टर टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल के बाद मेजबान इंग्लैंड की टीम ड्राइविंग सीट पर है. स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 577 रन बना लिए हैं, जिससे उनकी कुल बढ़त 186 रन की हो गई है. कप्तान बेन स्टोक्स (77*) और लियाम डॉसन (21*) नाबाद लौटे. तीसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 2 विकेट पर 225 रन से आगे खेलना शुरू किया. भारतीय गेंदबाजों को सुबह के सेशन में पिच से कोई खास मदद नहीं मिली और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बटोरे. भारतीय गेंदबाज पूरे दिन विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए. हालांकि, दिन के आखिरी सेशन में भारत को तीन विकेट मिले. इससे पहले जो रूट ने 150 रन की मैराथन पारी खेलकर इंग्लैंड को बढ़त दिलाई.
रूट ने खेली 150 रनों की पारी
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 38वां टेस्ट शतक जड़ा. उन्होंने 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए. वह अब केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. ओली पोप ने भी 71 रनों की उपयोगी पारी खेली और जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की अहम साझेदारी की. इसके बाद, जो रूट और बेन स्टोक्स ने भी 142 रनों की शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बैटिंग करने आए पंत
कप्तान बेन स्टोक्स 66 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण दर्द हुआ और वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, दिन का खेल खत्म होने से पहले वह वापस क्रीज पर लौटे और 77 रन बनाकर नाबाद रहे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए थे. इसके साथ ही उन्होंने भारत की पहली पारी के 358 रनों के जवाब में 186 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. स्टंप्स के समय बेन स्टोक्स (77*) और लियाम डॉसन (21*) क्रीज पर मौजूद थे.
भारतीय गेंदबाजों का संघर्ष
भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. वॉशिंगटन सुंदर ने ओली पोप (71 रन) और हैरी ब्रूक (3 रन) के विकेट लेकर भारत को कुछ राहत दी. उन्होंने कुल 2 विकेट चटकाए और जसप्रीत बुमराह से बेहतर इकोनॉमी से गेंदबाजी की. रवींद्र जडेजा, अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला. जडेजा ने जो रूट को आउट कर भारत को एक बड़ी सफलता दिलाई.
क्या चौथे दिन वापसी कर पाएगा भारत?
मैनचेस्टर टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. जो रूट की शानदार शतकीय पारी और बेन स्टोक्स के जुझारू प्रदर्शन ने इंग्लैंड को मैच में एक बड़ी बढ़त दिला दी है. भारतीय गेंदबाजों को चौथे दिन शुरुआती विकेट लेकर इंग्लैंड को जल्द समेटने की कोशिश करनी होगी, ताकि वे मैच में वापसी कर सकें. देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम चौथे दिन वापसी कर पाएगी, या इंग्लैंड इस मजबूत बढ़त के साथ मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखेगा?
 



Source link