Brendon McCullum: रांची में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ओली रॉबिनसन का टेस्ट भविष्य खतरे में है, लेकिन इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम को यकीन है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला में अपने सौवें टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करेंगे. बेयरस्टो ने अभी तक भारत के खिलाफ इस सीरीज में कोई योगदान नहीं दिया है. उनका आठ पारियों में टॉप स्कोर मात्र 38 रन रहा है. इंग्लैंड के हाथ से यह सीरीज निकल चुकी है. भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है.
बेयरस्टो खेलेंगे 100वां टेस्ट मैकुलम ने बेयरस्टो के सौवे मैच के बारे में बात करते हुए इंग्लिश मीडिया से कहा, ‘यह उसके लिए जज्बाती होगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘सभी को जॉनी की कहानी पता है. वह काफी भावुक है और बड़ी उपलब्धियां उसके लिए काफी मायने रखती हैं. इस मैच में वह आत्मविश्वास से भरा दिखा और लगता है कि बड़ी पारी दूर नहीं है.’ बता दें कि बेयरस्टो ने अब तक 99 टेस्ट खेले हैं और 5974 रन बनाए हैं.
रॉबिनसन को लेकर बोले मैकुलम
रॉबिनसन के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस टेस्ट मैच के बाद लगता है कि हमें जल्दी ही ओली रॉबिनसन का बेहतर रूप देखने को मिलेगा. वह भी अपने प्रदर्शन से मायूस है.’ रॉबिनसन पहली पारी के 12 ओवरों में विकेट नहीं ले सके और दूसरी पारी में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई. मैकुलम ने स्पिनर शोएब बशीर और टॉम हार्टली की भी तारीफ की, जिन्होंने पहले चार टेस्ट में 32 विकेट झटके हैं.
भारत का है सीरीज पर कब्ज़ा
टीम इंडिया ने इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. 4 मैचों के बाद भारत ने 3 जीत के साथ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. इंग्लैंड इस सीरीज का सिर्फ पहला ही मैच जीत पाया था, इसके बाद भारत ने लगातार तीन मैच अपने नाम किए. सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेल जाएगा.
Ratle power project in Jammu & Kashmir faces uncertainty as MEIL accuses BJP MLA of interference
SRINAGAR: Uncertainty has enveloped the 850 MW Ratle power project in Jammu and Kashmir after Hyderabad-based Megha Engineering…

