भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी दौरान इंग्लैंड के 28 साल के क्रिकेटर हसीब हमीद ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे भारतीय दिग्गज ने उनके करियर के कठिन समय में उन्हें सपोर्ट किया. हसीब ने 2016 में इंग्लैंड के भारत दौरे के अपने अनुभव को साझा किया, जहां उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. इस दौरे पर वह इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे. हसीब ने खुलासा किया कि इंजरी के बाद कैसे विराट कोहली ने उनसे मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाने में मदद की.
हसीब हमीद का खुलासा
2016 में भारत के दौरे पर जब हसीब हमीद इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे थे, तब उनके बाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था. यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें बीच सीरीज से ही स्वदेश लौटना पड़ा था. लेकिन इस मुश्किल वक्त में तल्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जो जेस्चर दिखाया, वह हसीब हमीद के लिए यादगार बन गया. दरअसल, सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान जब हसीब चोटिल हुए थे, तब विराट कोहली उनसे मिलने गए थे. हसीब ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कोहली से हुई इसी मुलाकात के बारे में बताया है. उन्होंने यह भी बताया कि कोहली ने अपना नंबर भी दिया था.
कठिन समय में कोहली ने की मदद
अपने कठिन समय को याद करते हुए हमीद ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे कोहली की प्रेरणादायक उपस्थिति एक बहुत बड़ी प्रेरणा शक्ति रही है. हमीद ने खुलासा किया, ‘विराट बेहद मददगार रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब भी मुझे बल्लेबाजी के बारे में किसी भी तरह का सवाल आया है, वह अपना समय देने के लिए तैयार रहे हैं और यह कोई छोटा समय नहीं है. जब भी मुझे जरूरत पड़ी, वह खेलने के लिए तैयार हैं. मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है, हमेशा से था. एक व्यक्ति के रूप में, एक खिलाड़ी के रूप में, मेरे मुश्किल समय में उन्होंने मेरे लिए जो किया है, वह एक चरित्र के रूप में उनके बारे में, उनकी विनम्रता और चीजों को करने के उनके तरीके के बारे में बहुत कुछ कहता है.’
‘उन्होंने अपना नंबर शेयर किया और कहा…’
कोहली के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए हमीद ने कहा, ‘उस पहले दौरे (2016 में) पर, जब मुझे चोट लगी थी तो उन्होंने मेरे लिए कुछ समय निकाला. उन्होंने अपना नंबर मेरे साथ शेयर किया और कहा, ‘अगर कभी भी आप मुझसे संपर्क करना चाहें, तो बेझिझक कर सकते हैं.’ यह दर्शाता है कि वह कितने अद्भुत व्यक्ति हैं. अगर आप उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स को देखें, तो वह शायद खेल के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. शायद अब तक के सबसे बड़े सुपरस्टार. वह अपना समय देने के लिए इतने तैयार थे, उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. मैं एक छोटा बच्चा था, 19 साल का. लेकिन यह फैक्ट कि वह ऐसा करने के लिए इतने इच्छुक और सक्षम थे, उनके चरित्र का प्रमाण है.’
19 साल की उम्र में हुआ था डेब्यू
बता दें हसीब हमीद 19 साल के थे, जब 2016 में भारत दौरे पर उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. शुरुआती दो मैचों में 31, 82, 13 और 25 रन का स्कोर करने वाले इस बल्लेबाज को तीसरे टेस्ट में बैटिंग करते हुए उमेश यादव की एक तेज गेंद ग्लव्स पर लगी. एक्सरे में पता चला कि उनकी छोटी उंगली टूटी हुई है. हालांकि, हमीद दूसरी पारी में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, जिसने उनकी टीम को पारी की हार से बचाने में मदद की. उन्होंने नाबाद 59 रन बनाते हुए लगभग तीन घंटे तक बल्लेबाजी की थी. इस मैच के बाद वह सीरीज से बाहर हो गए थे. उनके टेस्ट करियर की बात करें तो अब तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें 439 रन बनाए हैं. उन्होंने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट खेला, जिसके बाद से मौका नहीं मिला है.