Sports

england cricket team ben stokes will back from retirement to play odi world cup 2023 indian cricket team|Ben Stokes: बेन स्टोक्स खेल सकते हैं भारत में होने वाला 2023 वनडे वर्ल्ड कप? संन्यास का बदलेंगे फैसला!



2023 ODI World Cup: इंग्लैंड को उम्मीद है कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास का अपना फैसला बदलेंगे. बेन स्टोक्स ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
बेन स्टोक्स खेल सकते हैं भारत में होने वाला 2023 वनडे वर्ल्ड कप?
बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 53 रनों की नाबाद पारी खेली. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में 92 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने इस साल हालांकि वनडे क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि तीनों फॉर्मेट्स में खेलना उनके लिए संभव नहीं है. 
संन्यास का बदलेंगे फैसला! 
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवरों के कोच मैथ्यू मोट ने उम्मीद जताई कि स्टोक्स अपना फैसला बदलेंगे. उन्होंने कहा, ‘जब उन्होंने मुझे वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में कहा तो मैने सबसे पहले यही कहा कि उनके हर फैसले में मैं उनके साथ हूं. मैने यह भी कहा कि संन्यास लेने की जरूरत नहीं है. वह जब चाहे खेल सकते हैं.’
अपने दम पर मैच जिता सकते हैं स्टोक्स
मैथ्यू मोट ने कहा, ‘यह स्टोक्स का फैसला है. अगले साल वनडे वर्ल्ड कप होना है और हमें ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं लेना है, लेकिन यह फैसला उन्हें लेना है.’ मोट ने कहा, ‘वह जितना हमारे लिये खेल सकें, उतना ही अच्छा है. टेस्ट कप्तान के रूप में वह शानदार काम कर रहे हैं लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह हमारी रणनीति का अहम हिस्सा हैं. वह तीनों विधाओं के माहिर खिलाड़ी हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं.’
(Source – PTI)



Source link

You Missed

Tigers Move Closer to Mysuru as Prey Abundance Lures Them Out of Forests
Top StoriesNov 3, 2025

बाघ मैसूर के करीब आ रहे हैं क्योंकि शिकार की अधिकता वनों से उन्हें बाहर निकाल रही है

बेंगलुरु: बैंडीपुर राष्ट्रीय उद्यान से बढ़ते हुए बाघ बढ़ते हुए पड़ोसी किसानों के खेतों और गांवों में जा…

'I won't call it accident, it's murder', says Assam CM on Zubeen Garg’s death; 'share evidence', says Gogoi
Top StoriesNov 3, 2025

असम के सीएम ने कहा, ‘मैं इसे दुर्घटना नहीं, हत्या कहूंगा’; जोगई ने कहा, ‘साक्ष्य साझा करें’

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि संगीतकार जुबीन गार्ग की मौत दुर्घटनाग्रस्त…

Scroll to Top