Sports

England cricket fan proposes to Australian girlfriend during first Ashes Test|इंग्लैंड के फैन ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया अनोखे अंदाज में प्रपोज, देखें वीडियो



गाबा: पूरी दुनिया पर इस वक्त एशेज सीरीज का खुमार छाया हुआ है. इंग्लैंड (England) की टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है और वह ऑस्ट्रेलिया से 58 रन पीछे है. इसी बीच इंग्लैंड के रॉब हेल ने अपनी ऑस्ट्रेलियन गर्लफ्रेंड नताली को अनोखे अंदाज में प्रपोज किया है और उनसे सगाई कर ली है. 
इस तरह से किया प्रपोज 
इंग्लैंड को सपोर्ट करने पहुंचे  रॉब हेल्स (Rob Hale) ने अपनी गर्लफ्रेंड नतालिया (Natalie) को मैच के बीच में ही प्रपोज करके सुर्खियां बटोर लीं हैं. नतालिया ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहनकर अपनी टीम को सपोर्ट कर रही थी. दोनों की मुलाकात 2017 में हुई थी. टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने घुटने के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है. नताली के हां कहने के बाद रॉब ने उन्हें अंगूठी पहनाई. स्टेडियम में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे. रॉब ने नतालिया को अपनी बांहों  में उठा लिया और दोनों बहुत ही खुश दिखाई दे रहें थे. इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
She said yes! How good! pic.twitter.com/Mc7erNaeYO
— Cricket (Cricket) December 10, 2021
 
रूट और मलान ने जगाई उम्मीद 
इंग्लैंड की टीम एक समय पर ऑस्ट्रेलिया की टीम से पिछड़ती हुई दिखाई दे रही थी. लेकिन कप्तान जो रूट की रिकार्ड पारी और डाविड मलान के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिये 159 रन की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 220 रन बनाकर वापसी की उम्मीद जगायी. शानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और मैदान के हर तरफ जमकर स्ट्रोक लगाए. 
ट्रैविस हेड ने जड़ा था शतक 
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में धमाकेदार खेल दिखाते हुए 425 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से  ट्रैविस हेड ने 48 गेंदों पर 152 रन की पारी खेली जिससे आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाकर 278 रन की बढ़त हासिल की.  इस तरह से पहली पारी में 147 रन बनाने वाला इंग्लैंड अब भी आस्ट्रेलिया से 58 रन पीछे है. 
रूट ने बनाया रिकॉर्ड 
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रूट ने इंग्लैंड की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकार्ड बनाया. वह 2021 में अभी तक 1541 रन बना चुके हैं और उन्होंने माइकल वान के 2002 में बनाये गये 1481 रन के रिकार्ड को पीछे छोड़ा.  वर्ल्ड  रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है जिन्होंने 2006 में 11 मैचों में 1788 रन बनाये थे. 
हेड ने संभाली थी ऑस्ट्रेलिया की पारी 
ट्रैविस हेड ने मैच के तीसरे दिन पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ 82 रन जोड़े. उन्हें लंच से कुछ देर पहले मार्क वुड ने बोल्ड किया. आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को डेविड वार्नर (94) सहित तीन विकेट जल्दी जल्दी गंवाने से बड़ी बढ़त हासिल करने की स्थिति में नहीं दिख रहा था लेकिन हेड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अच्छी साझेदारियां निभाई. हेड ने मैच के दूसरे दिन कमिन्स (12) के साथ 70 रन की भागीदारी की थी. उन्होंने स्टार्क (35) के साथ आठवें विकेट के लिए 85 महत्वपूर्ण रन जोड़े और फिर नाथन लियोन (15) के साथ नौवें विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड की तरफ से ओली रोबिनसन ने 58 रन देकर तीन, वुड ने 85 रन देकर तीन और क्रिस वोक्स ने 76 रन देकर दो विकेट लिए. 




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार लाइव: वर्ल्ड कप जीतने पर लखनऊ में जश्न, सीएम योगी ने बेटियों को दी बधाई, कहा- आप देश के गौरव

उत्तर प्रदेश में विभिन्न घटनाएं हुई हैं जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं: उत्तर प्रदेश के…

Harmanpreet Grateful to Share Maiden WC Win with Jhulan and Mithali
Top StoriesNov 3, 2025

हरमनप्रीत ने ज्यूलन और मिताली के साथ अपना पहला विश्व कप जीतने का अनुभव साझा करने के लिए आभार व्यक्त किया

नवी मुंबई: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम की आईसीसी महिला विश्व कप जीत के बाद कहा…

Scroll to Top