India vs England 2nd Test : भारतीय टीम अब 2 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) खेलेगी. इस मुकाबले को लेकर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने प्लान बनाया है. मैकुलम ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इंग्लिश टीम मैच में अपने सारे स्पिनर उतार सकती है.
मैकुलम का खास प्लानटॉम हार्टले ने 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में शानदार स्पिन गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. इंग्लिश टीम शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में सभी स्पिनर्स के साथ उतर सकता है. पदार्पण कर रहे हार्टले ने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर इंग्लैंड को 28 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) अब दूसरे टेस्ट मैच की पिच को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विशाखापत्तनम के मैदान को आमतौर पर बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से यहां स्पिनरों का दबदबा रहा है.
सारे स्पिनर उतार देगा इंग्लैंड
दूसरे टेस्ट मैच में शोएब बशीर को डेब्यू का मौका मिल सकता है जबकि अनुभवी स्पिनर जैक लीच की चोट की स्थिति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. जैक लीच अगर फिट रहते है तो बशीर पहले टेस्ट में खेलने वाले इकलौते तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) की जगह ले सकते हैं. न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘अगर सीरीज के आगे बढ़ने पर विकेट उसी तरह से टर्न लेते रहे, जैसा हमने पहले टेस्ट में देखा था तो हम सभी स्पिनरों के साथ खेलने से पीछे नहीं हटेंगे.’
बशीर को मिल सकता है डेब्यू
इंग्लिश कोच ने कहा, ‘बशीर हमारे साथ अबु धाबी में कैंप में साथ थे और उन्होंने अपने कौशल से काफी प्रभावित किया. वह सहजता से इस समूह का हिस्सा बन गए. कम उम्र और फर्स्ट क्लास में कम अनुभव के बावजूद वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें उत्साह की कोई कमी नहीं है.’ मैकुलम ने अनुभवहीन गेंदबाजों का शानदार तरीके से इस्तेमाल करने पर कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की तारीफ की. हार्टले के खिलाफ पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने खुल कर रन बनाए थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट चटका कर मैच का पासा पलट दिया.
हार्टले की जमकर तारीफ
मैकुलम ने कहा, ‘हार्टले को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है और चयन के लिहाज से शायद वह थोड़े कमजोर थे लेकिन उनमें कुछ ऐसा देखा जो यहां प्रभावी होता. वह एक मजबूत जज्बे वाला प्लेयर है. कप्तान ने जिस तरह से उन्हें संभाला, वह उल्लेखनीय था. उन्होंने साफ तौर पर हमें टेस्ट जिताया. ये शानदार कप्तानी का एक नमूना था. सिर्फ हार्टले के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए एक मैसेज है कि मैदान में खेलने की पूरी आजादी दी जाएगी.’ (PTI से इनपुट)



Source link