Sports

England beat West Indies 3rd T20I Phil Salt Century released from delhi capitals team before ipl auction | दिल्ली कैपिटल्स से हो गई बड़ी गलती! जिसे किया रिलीज, उसने T20I में ठोका शतक



West Indies vs England 3rd T20I: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ग्रेनाडा में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज (WI vs ENG 3rd T20) को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और शतक जमाया. सॉल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2024 के ऑक्शन से पहले ही रिलीज किया है. जिस तरह का प्रदर्शन सॉल्ट ने इस मैच में किया, उससे तो ऐसा ही लगता है कि दिल्ली फ्रेंचाइजी को अपने फैसले पर अफसोस हो रहा होगा. 
फिल सॉल्ट ने इंग्लैंड को दिलाई जीतइंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस मैच में टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (82) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए. पूरन ने 45 गेंदों पर 6 चौके और इतने ही छक्के जडे़. इसके बाद इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट (नाबाद 109) की पारी की बदौलत एक गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में पहला मैच जीता. अभी वेस्टइंडीज सीरीज में 2-1 से आगे है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.
ऑक्शन से पहले किया रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले फिल सॉल्ट (Phil Salt) को रिलीज कर दिया था. फिल सॉल्ट ने ओपनिंग करते हुए वेस्टइंडीज के बॉलर्स की कमर तोड़ दी. उन्होंने 109 रनों की नाबाद तूफानी पारी. सॉल्ट ने 56 गेंदों पर 109 रनों की पारी में 4 चौके और गगनचुंबी 9 छक्के जड़े. उन्होंने कप्तान जोस बटलर (51) के साथ 115 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. बटलर ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के जड़े. सॉल्ट ने आईपीएल के पिछले सीजन में 9 मैच खेले और 2 अर्धशतकों की मदद से 218 रन बनाए.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top