Sports

england beat india in 1st test match highlights ollie pope ben stokes rohit sharma tom hartley| India vs England, 1st Test: पोप के बाद हार्टली ने भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी, इंग्लैंड ने 28 रन से जीता हैदराबाद टेस्ट



India vs England, 1st Test Highlights: भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम ने टेस्ट सीरीज की जीत के साथ शुरुआत की है. हैदराबाद में खेला गया यह मैच इंग्लैंड ने 28 रन से अपने नाम किया. पहली पारी में 190 रन की बड़ी बढ़त लेने के बाद भी भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की जीत में हीरो रहे ओली पोप (196 रन) और टॉम हार्टली (7 विकेट). दूसरी पारी में पोप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य देने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, पहला टेस्ट मैच खेल रहे हार्टली ने भारत को टारगेट के पीछा करते हुए 202 रनों पर रोक दिया. हार्टली ने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके.
पोप की पारी ने इंग्लैंड की कराई वापसी190 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद भी भारत यह मैच हार गया. इसका सबसे बड़ा कारण रहे ओली पोप, जिन्होंने 196 रन की साहसी पारी खेली. जिस पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते जा रहे थे. वहीं, पोप ने दिखाया कि कैसे बल्लेबाजी की जाती है. पोप ने मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 148 रन बना लिए थे. वहीं, उन्होंने चौथे दिन सुबह बल्लेबाजी करते हुए 196 रन तक अपने स्कोर को पहुंचाया और भारत को जीत के लिए 231 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट देने में अहम भूमिका निभाई. पोप ने अपनी इस पारी में 21 चौके लगाए.
टॉम हार्टली के आगे बेबस दिखे भारतीय बल्लेबाज
अपने टेस्ट करियर का पहला ही मैच खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टली ने इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर दी. इस स्पिनर ने 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले यशस्वी को भी हार्टली ने ही अपना शिकार बनाया. हार्टली ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को अपना शिकार बनाया. पहली पारी में हार्टली ने 2 विकेट झटके थे. कुल मिलाकर उन्होंने इस मैच में 9 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ऐसा रहा चारों पारियों का खेल
टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और बल्लेबाजी चुनी. अश्विन-जडेजा और अक्षर की तिकड़ी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज 236 रन की बना सके. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 436 रन का बड़ा स्कोर बनाया और 190 रन की लीड ली. यशस्वी (80 रन), केएल राहुल (86 रन) और रवींद्र जडेजा (87 रन) ने अर्धशतक लगाए. दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, लेकिन ओली पोप ने एक तरफ टिककर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 196 रन जड़ दिए. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट दिया. बुमराह ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के बल्लेबाज 202 रन पर ढेर हो गए. टॉम हार्टली ने इस पारी में 7 विकेट झटक कर भारत से जीत छीन ली.



Source link

You Missed

Gujarat CID busts Rs 200 crore cyber crime racket with international links
Top StoriesNov 3, 2025

गुजरात सीआईडी ने 200 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाली साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी (क्राइम) और रेलवे के साइबर सेंटर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें गुजरात…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

लखनऊ में पैदा हुई भारतीय महिला क्रिकेट की कहानी, फाउंडर कौन थे और कब तक इसका मुख्यालय यह शहर था

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है, जिसमें उन्हें शाबासी तो बनती है. भारत…

Scroll to Top