Sports

england announces test squad for india test series 19 years old rehan ahmed added shoaib bashir ind vs eng | England Test Squad: IND-ENG टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान, 19 साल के प्लेयर की खुली किस्मत; 3 अनकैप्ड शामिल



England test squad vs India: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें 4 स्पिनरों को चुना है, जिसमें टॉम हर्टले और बशीर की स्पिन जोड़ी भी शामिल है. इन दोनों खिलाड़ियों का डेब्यू टीम के लिए डेब्यू नहीं हुआ है. ऑफ स्पिनर हर्टले और बशीर दोनों इंग्लैंड लॉयन्स टीम का हिस्सा थे, जिसने पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में ट्रेनिंग की. 
19 साल के इस प्लेयर को मौका इंग्लैंड ने अपने इस स्क्वॉड में 19 साल के एक प्लेयर को भी जोड़ा है. इस प्लेयर का नाम रेहान अहमद है. बता दें कि रेहान ने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के दौरान पारी में पांच विकेट चटकाए थे. वहीं, समरसेट के लिए खेलने वाले 20 साल के बशीर ने इस साल जून में डेब्यू करने के बाद 6 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 10 विकेट चटकाए हैं. टीम में स्पिनर जैक लीच को भी जगह मिली है. लीच पीठ की चोट उबर गए हैं. 
— England Cricket (@englandcricket) December 11, 2023
अनकैप्ड प्लेयर्स में ये नाम भी शामिल 
पिछले काउंटी चैंपियनशिप सीजन के 5 मैच में 20.20 के औसत से 20 विकेट चटकाकर अपनी टीम को लगातार दूसरा खिताब दिलाने में मदद करने वाले गस एटकिंसन को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वह शोएब बशीर और टॉम हार्टले के बाद इस स्क्वॉड में शामिल होने वाले तीसरे अपनकैप्ड प्लेयर हैं. 
बेन स्टोक्स को कमान 
वर्ल्ड कप के बाद घुटने की सर्जरी कराने वाले बेन स्टोक्स टीम के कप्तान होंगे। हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि यह ऑलराउंडर गेंदबाजी करता है या नहीं। एशेज टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स की टीम में वापसी हुई है. अनुभवी जेम्स एंडरसन, ओली रोबिनसन, एटकिंसन और मार्क वुड टीम में चार तेज गेंदबाज हैं. पांच टेस्ट की सीरीज हैदराबाद में 25 जनवरी को शुरू होगी। 
भारत टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड 
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हर्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिनसन, जो रूट और मार्क वुड.
टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट- 25 से 29 जनवरी, हैदराबाददूसरा टेस्ट- 2 से 6 फरवरी, विशाखापट्टनमतीसरा टेस्ट- 15 से 19 फरवरी, राजकोटचौथा टेस्ट- 23 से 27 फरवरी, रांचीपांचवां टेस्ट- 7 से 11 मार्च, धर्मशाला
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार लाइव: वर्ल्ड कप जीतने पर लखनऊ में जश्न, सीएम योगी ने बेटियों को दी बधाई, कहा- आप देश के गौरव

उत्तर प्रदेश में विभिन्न घटनाएं हुई हैं जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं: उत्तर प्रदेश के…

Harmanpreet Grateful to Share Maiden WC Win with Jhulan and Mithali
Top StoriesNov 3, 2025

हरमनप्रीत ने ज्यूलन और मिताली के साथ अपना पहला विश्व कप जीतने का अनुभव साझा करने के लिए आभार व्यक्त किया

नवी मुंबई: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम की आईसीसी महिला विश्व कप जीत के बाद कहा…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट: यूपी का बदलने वाला है मौसम, इन जिलों में होगी बारिश, बढ़ने वाली है ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश का मौसम फिर से बदलने वाला है. कल यानि 4 नवम्बर को प्रदेश के 8 से…

Scroll to Top