ENG vs NZ, Joe Root : वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इस मुकाबले में गजब का रोमांच देखने को मिला. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने एक खास चाल चली जिसमें जो रूट (Joe Root) फंस गए. वह शतक भी पूरा नहीं कर पाए. इस मैच में इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए.
पारी के 42वें ओवर में आउट हुए जो रूट
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने ग्लेन फिलिप्स को पारी के 42वें ओवर के लिए गेंद थमाई. उन्होंने पहली ही गेंद पर जो रूट को बोल्ड कर दिया. टॉम लैथम की ओर से ये चौंकाने वाली बात जरूर रही. उन्होंने कप्तानी में शानदार कदम उठाए हैं, आप ये उम्मीद नहीं कर सकते कि ग्लेन फिलिप्स 42वें ओवर में एक सेट दाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंदबाजी करेंगे जो आसानी से उन पर हावी हो सकता है लेकिन लैथम ने भरोसा दिखाया. फिलिप्स ने भी कप्तान का भरोसा नहीं तोड़ा.
77 रन बनाकर आउट हुए रूट
जो रूट इस तरह 77 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 86 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. इंग्लैंड को 7वां झटका 229 के स्कोर पर लगा.
Amid dense fog, truck runs over girl walking to school in UP’s Kaushambi
KAUSHAMBI: A girl on the way to her school was killed on the spot after being hit by…

