IND vs ENG T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के मैदान पर खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारने से शुरूआत की और मैच गंवा कर अंत किया. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, जिसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया इस हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर को गई है.
10 विकेट से जीती इंग्लैंड की टीम
इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम को 20 ओवर में 169 रन बनाने थे. इंग्लैंड की टीम ने इस टारगेट को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. जोस बटलर ने नाबाद 80 रन और एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन की पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का फाइनल मैच अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम की शुरुआत काफी खराब रही और केएल राहुल 5 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में अतिरिक्त उछाल के खिलाफ उनकी कमजोरी की कलई खोल दी. पहले दस ओवर में सिर्फ 62 रन बने. सेमीफाइनल में 42 डॉट गेंद यानी सात ओवर में रन नहीं बनना साबित करता है कि टीम किस कदर दबाव में थी.
हार्दिक पांड्या ने खेली शानदार पारी
हार्दिक पांड्या ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में छह विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया. वहीं, विराट कोहली ने भी 40 गेंद में 50 रन बनाए लेकिन भारतीय पारी का आकर्षण पांड्या रहे, जिन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पहले दस ओवर के प्रदर्शन के बाद यह स्कोर मुमकिन नहीं लग रहा था. आखिरी चार ओवर में भारत ने 58 रन बनाए जिसमें चार चौके और पांड्या के पांच छक्के शामिल थे. ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
‘पढ़ाने आया था, क्या पता था कुत्ते गिनने होंगे?’ टीचरों के दर्द पर क्या बोले शिक्षाविद्? CM योगी से की ये मांग teachers to count stray dogs in aligarh and raebareli order now educationists js rajput and dr kureel demand cm yogi to stop this derogatory dogs tracking by teachers
Stray dogs counting by Teachers:‘मैं शिक्षण में इसलिए आया था कि बच्चों को पढ़ाउंगा लेकिन क्या पता था…

