Sports

ENG-AUS में चौथा एशेज टेस्ट ड्रॉ, रोमांचक मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों मे बचाई लाज



नई दिल्ली: इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कम होती रोशनी के बीच ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का डटकर सामना किया जिससे मेहमान टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर रविवार को चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही. जैक लीच (26), स्टुअर्ट ब्रॉड (नाबाद 08) और जेम्स एंडरसन (नाबाद 00) ने बेहद दबाव के बीच अंतिम 10 ओवर बल्लेबाजी करके इंग्लैंड को हार से बचाया.
रोमांचक मैच हुआ ड्रॉ
स्कॉट बोलैंड (30 रन पर तीन विकेट), कप्तान पैट कमिंस (80 रन पर दो विकेट) और नाथन लियोन (28 रन पर दो विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया जिसके बाद स्टीव स्मिथ (10 रन पर एक विकेट) ने दो ओवर शेष रहते लीच को आउट किया. टीम हालांकि अंतिम ओवर ओवर में आखिरी विकेट हासिल नहीं कर सकी. ब्रॉड और एंडरसन ने दो ओवर टिके रहकर इंग्लैंड को हार से बचा लिया जिसने 102 ओवर में नौ विकेट पर 270 रन बनाए. टीम 388 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.
टूटा तीन हार का क्रम
इंग्लैंड की टीम ने इसके साथ ही मौजूदा श्रृंखला में लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ा. इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में सीरीज का संभवत: अपना सबसे प्रतिबद्ध प्रदर्शन किया जिससे मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन अंतिम घंटे से पहले कमिंस ने जोस बटलर (11) और मार्क वुड (00) को तीन गेंद के अंदर आउट करके ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया। इस समय टीम का स्कोर 85 ओवर में सात विकेट पर 218 रन था.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहे नाकाम
टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन शुरुआत करने वाले बोलैंड ने पहली पारी के शतकवीर जॉनी बेयरस्टो (41) को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया. यह बोलैंड का दूसरे टेस्ट में 14वां विकेट था.  ब्रॉड और लीच ने इसके बाद आठ से अधिक ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा. कम होती रोशनी के बीच ऑस्ट्रेलिया को अंतिम तीन ओवर में गेंदबाजी स्पिनरों लियोन और स्मिथ से करानी पड़ी. स्मिथ ने लीच को वार्नर के हाथों कैच कराया लेकिन ब्रॉड और एंडरसन ने अंतिम दो ओवर खेलकर मैच ड्रॉ करा दिया.
स्टोक्स ने खेली अच्छी पारी
इससे पहले बायें हिस्से में चोट के बावजूद स्टोक्स ने 123 गेंद 10 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में भी 66 रन बनाए थे. लियोन ने स्टोक्स को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया. अंतिम घंटे से पहले कमिंस ने बटलर और वुड को पगबाधा किया. बोलैंड ने बेयरस्टो को पवेलियन का रास्ता दिखाया लेकिन लीच, ब्रॉड और एंडरसन ने बल्ले के आसपास नौ क्षेत्ररक्षकों की मौजूदगी के बावजूद मैच ड्रॉ करा दिया.
इंग्लैंड की टीम आज बिना विकेट खोए 30 रन से आगे खेलने उतरी लेकिन सुबह के सत्र में सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद (09) और डेविड मलान (04) के विकेट जल्दी गंवा दिए. कमिंस की गेंद पर हमीद को विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने जीवनदान दिया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ने के बाद बोलैंड की गेंद पर कैरी को ही कैच दे बैठे. लियोन ने अपने तीसरे ही ओवर में मलान को बोल्ड करके इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 74 रन किया.
सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने आक्रामक रवैया अपनाया. उन्होंने आठ चौकों की मदद से 69 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. क्राउली हालांकि 100 गेंद में 13 चौकों की मदद से 77 रन बनाने के बाद कैमरन ग्रीन की गेंद पर पगबाधा हो गए. जो रूट (24) और स्टोक्स ने 26 ओवर में 60 रन की साझेदारी की लेकिन बोलैंड ने इंग्लैंड के कप्तान को चाय के विश्राम से पहले कैरी के हाथों कैच करा दिया.



Source link

You Missed

360 kg explosive material, arms recovered in Haryana; Al-Falah University doctor among two arrested
Top StoriesNov 10, 2025

हरियाणा में 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद, अल-फलाह विश्वविद्यालय के डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से मोनी से बनाने वाला सामग्री और गोलियां…

SC orders retired HC judges to oversee all state bar council polls; cites trust deficit in BCI
Top StoriesNov 10, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के न्यायाधीश सभी राज्य बार काउंसिल के चुनावों की निगरानी करेंगे; बीसीआई में विश्वास घाटा का हवाला देते हुए

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह संकेत दिया कि सभी राज्य बार काउंसिल चुनाव रिटायर्ड हाई…

Scroll to Top