Uttar Pradesh

एंबुलेंस का फीता काटने पहुंचे श्रीकांत शर्मा का पारा हुआ हाई, जिला अस्पताल के अधिकारियों से जताई नाराज़गी



मथुरा. उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री और मथुरा से बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस दी. गर्भवती महिलाओं को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिल सके इस उद्देश्य से दी गई एंबुलेंस का पूर्व ऊर्जा मंत्री ने शनिवार को लोकार्पण किया. हालांकि इन एंबुलेंस का फीता काटते समय श्रीकांत शर्मा को कुछ ऐसा पता चला कि उनका पारा हाई हो गया.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी किस तरह लोगों को सेवाएं देते होंगे, इसका अंदाजा उस समय हुआ जब श्रीकांत शर्मा शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उनको अपनी विधायक निधि से लाई गई दो एंबुलेंस का लोकार्पण करना था. शर्मा ने जब अस्पताल के सीएमएस से जानकारी ली तो पता चला कि उनमें ऑक्सीजन सिलेंडर ही नहीं हैं. इसको लेकर विधायक श्रीकांत शर्मा नाराज हो गए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के निर्देश दिए.
एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर रखे जाने के बाद किया लोकार्पणपूर्व मंत्री और विधायक श्रीकांत शर्मा की नाराजगी से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी उपकरण रखवाए गए, जिसके बाद पूर्व ऊर्जा मंत्री ने फीता काटकर एंबुलेंस का लोकार्पण किया.
लोकार्पण के दौरान हालात यह रहे कि जब विधायक ने फीता काट दिया उसी दौरान एंबुलेंस की चाबी गायब हो गई. काफ़ी खोज बीन के बाद चाबी आई, लेकिन इस बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ उजागर हो गई. इसेमें सवाल खड़ा होता है कि जब स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों की हालत बेहतर करने के लिए लगातार छापे मार रहे हैं, उसके बाद भी हालत अपने आप में भगवान भरोसे है.
गर्भवती महिलाओं के लिए समर्पित की एंबुलेंसपूर्व ऊर्जा मंत्री की विधायक निधि से दी गई एंबुलेंस का लाभ गर्भवती महिलाओं को मिलेगा. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इन एंबुलेंस का लाभ उनके विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ जनपद की गर्भवती माताओं-बहनों को मिले यही प्रयास है.
जिला अस्पताल का किया निरीक्षणएंबुलेंस का उद्घाटन करने के बाद पूर्व ऊर्जा मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुछ मरीजों ने स्वाथ्य सेवाओं में कमी होने की जानकारी दी, जिस पर पूर्व ऊर्जा मंत्री ने डीजी हेल्थ से फोन पर बात करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए. शर्मा ने बताया कि उनको जानकारी मिली है कि अस्पताल से 9 डॉक्टर का ट्रांसफर हो गया है, लेकिन उनके स्थान पर डॉक्टर नहीं आए. इस कमी को जल्द पूरा किया जाएगा. सभी के सुझाव ले कर जनपद में स्वास्थ्य सुविधा कैसे बेहतर हों इस पर काम किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Government Hospital, Mathura newsFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 08:27 IST



Source link

You Missed

Bihar recorded historic polling of 65.08 per cent in first phase of Assembly elections, says EC
Top StoriesNov 8, 2025

बिहार ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो चुनाव आयोग ने कहा है

बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनावों में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो राज्य के इतिहास में…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

गेहूं की कृषि: गेहूं की ये तीन वैरायटी किसानों को बना देगी मालामाल, बंपर देती हैं पैदावार, नहीं लगते हैं रोग।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इस समय रबी सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं।…

Scroll to Top