एमएस धोनी की भी बॉर्डर पर लगेगी ड्यूटी? कर चुके हैं फुल ट्रेनिंग, टेरिटोरियल आर्मी के लिए आ सकता है बुलावा

admin

एमएस धोनी की भी बॉर्डर पर लगेगी ड्यूटी? कर चुके हैं फुल ट्रेनिंग, टेरिटोरियल आर्मी के लिए आ सकता है बुलावा



MS Dhoni: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव 7 मई के बाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है. बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. देश में सभी सेनाओं को अलर्ट कर दिया गया है. इस बीच रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला किया, जिसमें रेगुलर आर्मी की सहायता के लिए एक अधिसूचना जारी की है. रेगुलर आर्मी अपनी सहायता के लिए टेरिटोरियल आर्मी को बुला सकती है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर हैं.
क्या धोनी भी करेंगे ड्यूटी?
एमएस धोनी को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या एमएस धोनी भी बॉर्डर पर ड्यूटी के लिए पहुंचेंगे. धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट साल 2011 में मिली थी. उन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग भी ली है. यदि जरूरत पड़ती है तो धोनी को भी इसके लिए तैयार रहना होगा. धोनी के अलावा अभिनव बिंद्रा, कपिल देव और अनुराग ठाकुर जैसे बड़े नाम भी इस आर्मी का हिस्सा रहे.
क्या होती है टेरिटोरियल आर्मी?
टेरिटोरियल आर्मी को रिजर्व सैन्य बल के तौर पर रखा जाता है. युद्ध में स्थिति अधिक खराब होने पर इस आर्मी को मदद के लिए बुलाया जा सकता है. हालांकि, स्थिति के हिसाब से ही इस आर्मी को यूनिट के हिसाब से सेना दी जाती है. इस आर्मी में भर्ती होने वाले आम नागरिक ही होते हैं जो अपने व्यवसाय या प्रोफेशनल करियर के साथ इसे ज्वाइन करते हैं.
ये भी पढे़ं… IPL 2025: LSG vs RCB मैच को लेकर फैंस को राहत, हैदराबाद ने भी दी ‘गुड न्यूज’, नहीं डूबेगा पैसा
आईपीएल हुआ स्थगित
आईपीएल 2025 में एमएस धोनी अपनी सेवा दे रहे थे. 2019 में रिटायरमेंट लेने के बाद धोनी आईपीएल में ही नजर आते हैं. 8 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल को फिलहाल हफ्तेभर के लिए स्थगित करने का फैसला किया गया. 



Source link