Uttar Pradesh

एमएमएमयूटी में 15 से 18 सितंबर के बीच होगा दीक्षांत समारोह! ये हो सकते है मुख्य अतिथि



रजत भट्ट /गोरखपुर: एमएमएमयूटी में पिछले 8 सालों से दीक्षांत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वही इस बार भी इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा. 15 से 18 तारीख तक दीक्षांत उत्सव मनाया जाएगा. वहीं 19 सितंबर को यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. जिसमें करीब 25 टॉपर्स बच्चों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. साथ ही 21 रिसर्च स्कॉलर्स को PHD की उपाधि के साथ 1443 छात्रों को डिग्री दी जाएगी. यह सारे काम 19 तारीख को आयोजित दीक्षांत समारोह में किए जाएंगे.

एमएमएमयूटी मे 15 से 18 सितंबर तक दीक्षांत उत्सव आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां भी की जा रही है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने पिछड़े पांच गांवों जैसे जंगल रामलखना, जंगल बेलवार, जंगल अयोध्या प्रसाद, रायगंज और डुमरी खुर्द को गोद लिया है. वही दीक्षांत उत्सव में इन गांवों के बच्चे पारंपरिक रूप से उत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. इसके अलावा एमएमएमयूटी के छ़ात्र भी दीक्षांत उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

चीफ गेस्ट के लिए भेजे गए तीन नामएमएमएमयूटी के दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है. वही एमएमएमयूटी के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के लिए से राजभवन ने तीन नाम मांगे थे. जिसको लेकर एमएमएमयूटी प्रशासन ने तीन नाम भेजे हैं. जिसमें इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम पर सहमति बनी है. इन तीनों नाम को राजभवन भेजा गया है. साथ ही उम्मीद है कि इन्हीं तीनों में एक हस्ती दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 21:58 IST



Source link

You Missed

HYDRAA Restores Road Access
Top StoriesDec 21, 2025

HYDRAA Restores Road Access

HYDRAA on Saturday said it had cleared encroachments on a 50-foot-wide road and restored access to Arvind Enclave…

Scroll to Top