Uttar Pradesh

भाजपा एमएलसी चुनाव की तैयारी में जुटी है, मजबूत रणनीति बनाई है, पढ़ें उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें।

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक, शिक्षा और आपराधिक घटनाओं की जानकारी के लिए यहां पढ़ें।

उत्तर प्रदेश में होने वाले 11 एमएलसी चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, बनाई मजबूत रणनीति

उत्तर प्रदेश में होने वाले 11 एमएलसी चुनावों को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. इसे विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. पार्टी ने बड़ी बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई. इसकी कमान राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य को सौंपी गई है, जिनके साथ संजय राय, त्रयंबक त्रिपाठी समेत कई वरिष्ठ नेता जुड़े हैं.

बुलंदशहर में स्कूल प्रबंधक का तुगलकी फरमान, तिलक और कलावा पर रोक

बुलंदशहर के मोहनकुटी स्थित राष्ट्रीय बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल में प्रबंधक गजराज सिंह ने छात्रों को तिलक और कलावा लगाकर स्कूल आने से रोक दिया. इस फरमान से अभिभावक और हिंदू संगठन नाराज हो गए. आपत्ति दर्ज होने के बाद विवाद बढ़ा तो प्रबंधक ने अभिभावकों और संगठनों से माफी मांग ली.

यूपी एमएलसी चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, आज होगी अहम बैठक

लखनऊ में बीजेपी आज एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति बनाएगी. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में दोपहर 12:30 बजे पार्टी मुख्यालय पर बैठक होगी. यूपी में 11 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिनमें 5 स्नातक और 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. सात दिसंबर को स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों का कार्यकाल पूरा होगा. इनमें लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी क्षेत्र शामिल हैं. वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद और गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र पर मतदान होगा. बैठक में जीत की रणनीति पर चर्चा होगी.

प्रयागराज: 20 साल पुराने रमेशचंद्र त्रिपाठी हत्याकांड में तीन दोषियों को उम्रकैद

प्रयागराज के कोरांव में 20 वर्ष पूर्व हुए चर्चित रमेशचंद्र त्रिपाठी हत्याकांड में जिला कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेमशंकर मिश्र, उसके बेटे महेंद्र कुमार मिश्र और लवकुश द्विवेदी को उम्रकैद और 50-50 हजार रुपए जुर्माना की सजा दी. गुरुवार को तीनों अभियुक्तों को धारा 302 आईपीसी में दोषी करार दिया गया था, वहीं महेंद्र कुमार और लवकुश को आर्म्स एक्ट में भी दोषी पाया गया. 2005 में गोली मारकर की गई हत्या के बाद से मामला लंबित था. फैसले से मृतक परिवार को न्याय मिला है, जबकि इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

प्रयागराज: हंडिया में झाड़ियों से बरामद अज्ञात शव, इलाके में सनसनी

प्रयागराज के गंगानगर जोन के हंडिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कस्बा वार्ड नंबर 10 में झाड़ियों के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है, जिससे इलाके में तेज दुर्गंध फैल गई थी. पुलिस का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है. मृतक के शरीर पर कपड़े भी नहीं मिले हैं. एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह और इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस शव की शिनाख्त करने और घटना से जुड़े सुराग जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

अयोध्या: क्रिकेटर करण शर्मा ने परिवार संग किए रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन

भारतीय क्रिकेटर करण शर्मा तीसरी बार एक महीने के भीतर अयोध्या पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार को अपने पूरे परिवार के साथ रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. दर्शन के बाद करण शर्मा की मां ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा– “आज हम सपरिवार रामलला का दर्शन करने आए हैं. बहुत अच्छा लग रहा है, दिल खुश है और दिव्य अनुभूति हो रही है.” इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से करण शर्मा और उनके परिवार के दर्शन हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं. परिवार ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया.

ललितपुर: स्कूली बच्चों को मजदूर बनाकर किताबें लादने पर वीडियो वायरल

ललितपुर के जखौरा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय लखनपुरा में छोटे बच्चों को लोडिंग वाहन में कॉपी और किताबों के बंडल लादने को मजबूर किया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और घटना पर विवाद खड़ा हो गया है.

प्रयागराज: अब 1 सितंबर से बंद नहीं होगा चंद्रशेखर आजाद सेतु, 9 सितंबर से मिलेगा 15 दिन का ब्लॉक

प्रयागराज के फाफामऊ स्थित गंगा नदी पर बने चंद्रशेखर आजाद सेतु को 1 सितंबर से बंद नहीं किया जाएगा. जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने पीडब्ल्यूडी, एनएच और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया. दरअसल, सेतु की मरम्मत के लिए 15 दिन का ब्लॉक लिया जाना था. इस दौरान दो पहिया वाहनों को कर्जन ब्रिज और चार पहिया व भारी वाहनों को शास्त्री ब्रिज से डायवर्ट करने की तैयारी थी. लेकिन 6 और 7 सितंबर को प्रस्तावित पीईटी परीक्षा को देखते हुए फिलहाल यह फैसला टाल दिया गया है. अब 9 सितंबर से सेतु पर 15 दिन का ब्लॉक लागू होगा, जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा. इससे परीक्षार्थियों की आवाजाही में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

बुलंदशहर: संपत्ति विवाद में बेटे ने पिता को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर गांव में बेटे ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने पिता को डंडे से बेरहमी से पीट दिया. घटना का वीडियो पुत्रवधु ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला 16 अगस्त का बताया जा रहा है. पीड़ित के दूसरे बेटे ने अपने भाई और भाभी के खिलाफ पिता की पिटाई और संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राहुल गांधी की नागरिकता का मुद्दा उठाने वाले ने बताया खुद की जान को खतरा

हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता के मुद्दे को उठाने वाले कर्नाटक के एस विग्नेश शिशिर को केंद्रीय सशत्र पुलिस बलों के निजी सुरक्षा अफसर की हर समय की सुरक्षा प्रदान करे. साथ ही केंद्र समेत अन्य पक्षकारों को निर्देश दिया कि 9 अक्तूबर तक याची के उस प्रत्यावेदन पर लिए गए निर्णय के साथ जवाबी हलफनामा दाखिल करें, जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था.

बरेली: लव जिहाद का अनोखा मामला, प्रेम सिंह बनकर युवती को दिया धोखा

बरेली के थाना इज्जनगर क्षेत्र में लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि आलम ने खुद को प्रेम सिंह बताकर पीलीभीत की एक युवती को अपने जाल में फंसाया. वह अपने कैफे में काम करने वाली युवती से दोस्ती कर शादी का भरोसा देता रहा और करीब एक साल तक लिव-इन में रहा. बाद में खुलासा हुआ कि वह शहाबुद्दीन का बेटा आलम है, जो शादीशुदा और दो बच्चों का पिता भी है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी आलम को गिरफ्तार कर लिया है.

बरेली: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का सपा-कांग्रेस पर निशाना

बरेली में यूपी सरकार के पशुधन दुग्ध विकास व राजनीतिक पेंशन कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि संभल में जब-जब दंगे हुए, हिंदुओं को मारा गया और उन्हें पलायन करना पड़ा. कांग्रेस को ‘खराब कुनबा’ बताते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां पर अमर्यादित टिप्पणी पूरे देश की माताओं पर टिप्पणी है. जनता समय आने पर सपा और कांग्रेस को सबक सिखाएगी. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी अब समाप्त पार्टी बन जाएगी.

सीएम योगी का काशी दौरे के बाद गाज़ीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काशी दौरे के उपरांत जनपद गाज़ीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

गाजियाबाद: महिला के पेट में डिलीवरी के दौरान छूटा कपड़ा

गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट क्षेत्र में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. डिलीवरी के दौरान महिला मरीज के पेट में कपड़ा छोड़े जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद जांच के आधार पर अस्पताल की ओटी टेक्नीशियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह कार्रवाई पीड़िता के पति की शिकायत पर की गई. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

जौनपुर: भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद

जौनपुर में भारी बरसात को देखते हुए डीएम ने बड़ा फैसला लिया है. जिले में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. आदेश के बाद विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षण संस्थान निर्धारित समय तक बंद रहेंगे.

You Missed

Sharad Pawar calls for constitutional amendment to lift 50% reservation cap for Marathas, Ajit Pawar disagrees
Top StoriesAug 30, 2025

शरद पवार ने मारवाड़ी समुदाय के लिए 50% आरक्षण की सीमा हटाने के लिए संविधान संशोधन का आह्वान किया, जबकि अजित पवार इसके विरोध में हैं।

मुंबई: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारंगे पाटिल की अनशन की दूसरी दिन हो गई है, इस दौरान एनसीपी…

Jagdeep Dhankhar applies for pension as former MLA after resigning as Vice President
Top StoriesAug 30, 2025

जगदीप धनखड़ ने वाइस प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व विधायक के रूप में पेंशन के लिए आवेदन किया

जयपुर: भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के महीने भर बाद, जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा के…

Women’s ‘Stree Shakti’ Rally In Nellore Hails Govt’s ‘Super Six’ Schemes
Top StoriesAug 30, 2025

नेल्लोर में महिलाओं की ‘स्त्री शक्ति’ रैली सरकार की ‘सुपर सिक्स’ योजनाओं की प्रशंसा करती है

NELLORE में शनिवार को एक बड़े पैमाने पर ‘स्त्री शक्ति’ रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों महिलाएं…

Scroll to Top