Uttar Pradesh

एल्विश यादव की मुश्किलें और बढ़ीं! अब तक 11 सांप बरामद, निकाली गई थी जहर की थैली



उत्तर प्रदेश के नोएडा में ‘रेव पार्टियों’ में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में आरोपी राहुल की निशानदेही पर फरीदाबाद के एक गांव से बरामद दोनों कोबरा सांपों को सोमवार को सूरजपुर के जंगलों में छोड़ दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों के मुताबिक, वन विभाग ने इस मामले में एक स्थानीय अदालत में अर्जी लगाई थी, जिसे मंजूर किए जाने के बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया.

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) पी.के. श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की और बताया कि सांपों को प्रकृतिवास में छोड़ने के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई थी. उन्होंने बताया कि समिति में वन्यजीव प्रतिपालक एवं जांच अधिकारी सलोनी, उपक्षेत्रीय वन अधिकारी क्षेत्रपाल सिंह, वन दारोगा लव कौशिक, राकेश कुमार और राम अवतार शामिल थे.

निकाल ली गई थी जहर की थैलीDFO पीके श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद सांपों को जंगल में छोड़ने की वीडियोग्राफी भी की गई. वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सांपों का जहर पहले ही निकाला जा चुका था. मेडिकल परीक्षण में दोनों सांप स्वस्थ पाए गए थे. हालांकि इनकी विष ग्रंथि गायब मिली है. दोनों सांप विषैले नहीं थे.

नाइजीरिया चैट ऐप, टेलीग्राम और…एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस को क्या सबूत मिले?

अब तक 11 सांप बरामदअधिकारियों के मुताबिक, अबतक कुल 11 सांप बरामद किये जा चुका हैं. इस मामले में एल्विश से दोबारा पूछताछ को लेकर सोमवार को उच्च अधिकारियों ने बैठक की. आगामी दिनों में गायक फाजिलपुरिया को भी पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस नोटिस जारी कर सकती है.
.Tags: Big Boss, Crime News, Rave partyFIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 08:45 IST



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

Scroll to Top