Uttar Pradesh

एल्विश यादव का सपेरों से निकला कनेक्शन! 1200 पन्नों की चार्जशीट में लगे क्या-क्या आरोप



नोएडा. यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ चल रहे सांपों के जहर की तस्करी मामले में पुलिस ने 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसके साथ मामले में एल्विश सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई है. आरोप पत्र में एल्विश का सपेरों से संपर्क बताया गया है. इसके साथ ही कई साक्ष्य भी जुटाए गए हैं.

बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में फंसे एल्विश समेत अन्य के खिलाफ 24 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं. आरोप पत्र में नोएडा पुलिस ने कहा है कि एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरे से संपर्क था. आरोपी सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के काले धंधे में शामिल था.

तौकीर रजा के खिलाफ इस मुस्लिम महिला ने की ईडी जांच की मांग, आलीशान जिंदगी पर उठाए कई बड़े सवाल

अदालत के सामने पेश किये जाएंगे सबूतआरोप पत्र में एल्विश के खिलाफ लगी एनडीपीएस की धाराओं का आधार भी बताया गया साथ ही उसके सहयोगियों पर लगे आरोपों की पुष्टि भी की गई. साथ ही उसके सहयोगियों पर लगे आरोपों की पुष्टि की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई की डिपार्मेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन टॉक्सिकोलॉजी के विशेषज्ञों की सलाह भी इसमें शामिल है. डीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र ने बताया कि सभी नाम ज्यादा आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. पर्याप्त साक्ष्य को अदालत के सामने पेश किया गया है.

यह था पूरा मामलाआपको बता दें कि नवंबर में पीपल फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उनके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. संस्था के सदस्य ने पूरे प्रकरण का स्टिंग ऑपरेशन भी किया था. पकड़े गए पांच सपेरों से कोबरा सहित 9 सांप और 20 एमएल सांपों का जहर बरामद हुआ था. एफएसएल की रिपोर्ट में यह स्पष्ट भी हुआ था कि सपेरों के पास से बरामद 20 एमएल जहर करैत प्रजाति का है. हालांकि अब इस पूरे प्रकरण की जांच थाना सेक्टर 20 पुलिस की तरफ से की जा रही है.
.Tags: Elvish Yadav, Greater noida news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 09:29 IST



Source link

You Missed

Tulsi Gabbard visits US-operated Civil-Military Coordination Center in Israel
WorldnewsNov 4, 2025

तुलसी गब्बर्ड ने इज़राइल में अमेरिकी संचालित सिविल-मिलिट्री सहयोग केंद्र का दौरा किया

अमेरिकी निदेशक सामरिक संचार केंद्र (CMCC) में एक अनपेक्षित यात्रा पर गए, जो अमेरिकी सेना द्वारा चलाया जा…

Scroll to Top