अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों में चुनाव के काउंटिंग के रुझान अब नतीजों में बदल गए है. बीजेपी में इन चार राज्यों में से तीन पर बड़ी जीत हासिल कर रही है. बीजेपी के प्रचंड जीत और मोदी मैजिक के बीच कांग्रेस के हार को लेकर अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया है.

कांग्रेस की करारी हार को स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने सनातन धर्म के विद्रोह का पाप बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह चुनाव से पहले कांग्रेस टूलकिट के जरिए सनातन धर्म पर हमला कर रही थी उसे अब उसके पाप की सजा तीन राज्यों में करारी हार से मिली गई.

संतों और वीएचपी ने की थी पदयात्रास्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि छतीसगढ़ में बीजेपी की जीत सनातन धर्म की जीत है और ईसाई मशीनरी के खिलाफ अब हिन्दू जागरूक हो रहा है. छत्तीसगढ़ की जीत कर लिए संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद ने भी पदयात्रा की थी और सनातनियों को जगाया था. उसी का नतीजा है कि छतीसगढ़ में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है.

पीएम मोदी का जादू बरकरारबताते चलें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ़ में जीत के बाद पूरे देश के साथ वाराणसी में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. शुरुआती रुझानों के बाद ही बीजेपी के कार्यकर्ता सड़को पर ढ़ोल नगाड़े के थाप और पटाखों के शोरगुल के बीच जश्न मनाते दिखे. बीजेपी नेता हेमन्त राज ने बताया कि इस जीत से यह साफ हो गया है कि अब भी पीएम मोदी का जादू बरकरार है और 2024 क चुनाव में भी बीजेपी की जीत पक्की है.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 16:52 IST



Source link