वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ भारत-इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लॉर्ड्स में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को हार का करारा झटका लगा. विंडीज की टीम महज 27 रन पर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में सिमट गई. टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा और बोर्ड में खलबली मची. दूसरी तरफ एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का प्लान बना लिया है.
विस्फोटक बल्लेबाजी से चलता है नाम
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसकी विस्फोटक बल्लेबाजी की दहशत पूरी दुनिया में फैली हुई है. आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों की बुरी तरह कुटाई करता नजर आता है. कई बार अपनी गेंदबाजी से भी मैच की काया पलटने का माद्दा रखता है. हालांकि, आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी का बल्ला शांत नजर आया था. लेकिन खौफ आज भी बरकरार है.
कौन है ये विस्फोटक खिलाड़ी?
ये विस्फोटक बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि 37 वर्षीय वेस्टइंडीज के स्टार आंद्रे रसेल हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं. उन्हें रविवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पाँच मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की टी20I टीम में शामिल किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि रसेल उनके घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में होने वाले शुरुआती दो मैच उनके फेयरवेल मुकाबले होंगे.
ये भी पढे़ं.. 16 साल की उम्र और फिर एक्शन पर सवाल… बुमराह के बचपन के कोच ने सुनाई अनसुनी दास्तां, कहा- सब उलझन में थे..
कैसा रहा करियर?
रसेल 2019 से केवल टी20I खिलाड़ी हैं और वर्तमान में 84 मैच खेल चुके हैं. उनका संन्यास अगले टी20 विश्व कप से सात महीने पहले हो रहा है, जो फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. दो महीने पहले ही विंडीज के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन ने भी संन्यास लिया था. रसेल 2012 में टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे.
Trump signs into law defence policy bill backing ‘deeper engagement’ with India including via Quad
The Act states that the Secretary of Defence, in coordination with the Secretary of State, shall establish and…

