India vs England: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की स्थिति कैसी भी हो लेकिन हार-जीत से ज्यादा चर्चे टीम इंडिया के नए कप्तान के हैं. युवा कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से ऐसा शतकों का हल्ला मचाया कि ताजे-पुराने सभी रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो चुके हैं. उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में भी शतक ठोका और महज 4 टेस्ट में रनों का अंबार लगा दिया है. रिकॉर्ड्स की लिस्ट हर मैच में लंबी होती नजर आई है, अब बारी डॉन ब्रैडमैन के धांसू रिकॉर्ड की है. शुभमन गिल पास एक तीर से तीन निशाने लगाने का मौका है.
इंग्लैंड के हाथ से छीनी जीत
भारत ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली. इंग्लैंड की टीम चार दिन की चांदनी के बाद पांचवें दिन फुस्स नजर आई. 669 रन बनाकर भी इंग्लैंड ने मुकाबला नहीं जीता. शुभमन गिल ने शतक ठोका और केएल राहुल ने 90 रन की पारी खेलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत की. बाकी काम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने कर दिया. दोनों ने शतक ठोक मुकाबले को ड्रॉ करवाया.
गिल के 722 रन
शुभमन गिल ने इस सीरीज में एक के बाद एक शानदार पारियां खेली हैं. पहले टेस्ट में शतक ठोका, इसके बाद दूसरे मुकाबले में बल्ले से हल्ला मचा दिया. दूसरे मैच में गिल ने डबल सेंचुरी के साथ सेंचुरी जमाई और कई रिकॉर्ड तोड़े. तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और चौथे टेस्ट में 103 रन की धांसू पारी खेली. इन पारियों के दम पर उन्होंने इस सीरीज में 4 टेस्ट में ही 722 रन अपने आगे लगा दिए हैं.
ये भी पढे़ं.. Video: बेन स्टोक्स ने ऐसे दिखाई बेशर्मी… ड्रॉ के लिए हाथ बढ़ाकर करवा ली बेइज्जती, गिड़गिड़ाने पर हुए मजबूर
एक शतक और पीछे होंगे 3 दिग्गज
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. पांचवें टेस्ट में दोनों टीमें 31 जुलाई से एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. अगर शुभमन गिल ओवल में सिर्फ एक शतक भी ठोक देते हैं तो डॉन ब्रैडमैन समेत सुनील गावस्कर और विराट कोहली को भी पछाड़ देंगे. उनके नाम एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान 5 शतक ठोकने का रिकॉर्ड होगा जो पिछले 77 साल से डॉन ब्रैडमैन के नाम है. इसके अलावा एक टेस्ट सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. गिल के नाम 4 शतकीय पारियां दर्ज हो चुकी हैं.