बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक बाइक में पेट्रोल भराने के लिए गया था. वह पंप पर पहुंचा और 500 का तेल भरा लिया. लेकिन उसे पर्ची मांगने भारी पड़ गया. पंप के कर्मचारियों ने पर्ची देने की बजाए कुछ ऐसा किया कि युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश से बुलंदशहर में एक युवक को बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद पर्ची मांगने भारी पड़ गया. पूरा मामला जहांगीरपुर थाना इलाके के चिंगरवाली पेट्रोल पंप का है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां पेट्रोल भराने के बाद ग्राहक ने जब पर्ची मांगी तो, पंप पर तैनात कर्मचारियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

Ram Mandir Darshan Booking: अयोध्या रामलला की आरती में होना चाहते हैं शामिल..? तो मुफ्त में कैसे मिलेगा पास, जानें पूरा प्रोसेस

गड़बड़ लगा तो मांग ली पर्चीमामले में युवक ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना 20 जनवरी की बताई जा रही है. युवक ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ बाइक में पेट्रोल भराने के लिए पहुंचा था. उसने 500 रुपए का पेट्रोल भराया, लेकिन उसे कुछ गड़बड़ लगा. उसने कहा कि भैया पर्ची दे दो, तो सेल्समैन ने उसे पर्ची देने से इनकार कर दिया. इस बात पर दोनों के बीच बहस होने लगी. इस पर उसने पर्ची निकाल कर दे दी.

युवक को बेरहमी से पीटायुवक का कहना है कि जो पर्ची दी गई थी. उस पर पुराना समय दिखा रहा था. इसके बाद वह मैनेजर के पास पहुंचा. वहां पीछे से दोनों सेल्समैन आ गए. उन्होंने युवक के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. इसके बाद उसे मारने लगे. युवक के दोस्त ने घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. कर्मचारियों ने लाठी डंडों से युवक की पिटाई कर दी. मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
.Tags: Bulandshahr news, UP news, Viral newsFIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 16:40 IST



Source link