Sports

एक पल में हीरो से विलेन बन गया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, कर दिया ये बड़ा ब्लंडर



नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को डेब्यू का मौका मिला, लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे वह हीरो से जीरो बन गए. इस मैच में रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके, लेकिन साथ में कुछ ऐसा भी किया जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
हीरो से विलेन बन गया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी का सातवां ओवर युजवेंद्र चहल को सौंपा गया. चहल की पहली ही गेंद पर निकलस पूरन ने गेंद को हवा में उठा दाया. बाउंड्री के पास रवि बिश्नोई ने गेंद को लपका, लेकिन अपने पैर से बाउंड्री लाइन को छू दिया. 
pic.twitter.com/NZLXtMdZEJ
— Sports Hustle (@SportsHustle3) February 16, 2022
कर दिया ये बड़ा ब्लंडर
मैदान अंपायर ने आउट सॉफ्ट डिसीजन के साथ मामला थर्ड अंपायर को रेफर किया, लेकिन रीप्ले में यह साफ हो गया कि पूरन नॉट आउट हैं. भारत यहां विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका, उल्टा उसने 6 रन और लुटा दिए. 
पूरन ने उठाया मौका का फायदा
पैर बाउंड्री लाइन पर टच होने के कारण पूरन को नॉट आउट दिया गया. विकेट टीम इंडिया के हाथ तो आई, लेकिन बिश्वनोई से गलती हो गई. 8 रन पर मिले जीवनदान का पूरन ने भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने 61 रन की जोरदार पारी खेली. पूरन के टी-20 इंटरनेशनल करियर का ये छठा और टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा अर्धशतक था. उनका विकेट हर्षल पटेल के खाते में आया.
रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर झटके 2 विकेट
इस मुकाबले से रवि बिश्नोई को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। टी-20 में खेलने वाले वह 95वें भारतीय खिलाड़ी बने। उन्हें युजवेंद्र चहल ने डेब्यू कैप दी. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 157 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 43 गेंद में 61, जबकि काइल मायर्स ने 24 गेंद में 31 रन बनए. भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 शिकार किए. 
बिश्नोई ने अपने दूसरे ओवरे में रोस्टन चेज (4) और रॉवमैन पॉवेल (2) का शिकार किया. हर्षल पटेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. रवि बिश्नोई IPL 2022 में नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी से खेलेंगे. लखनऊ ने उन्हें 4 करोड़ रुपए खरीदा है. 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में बिश्नोई सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट लिए थे.




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो

गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते…

UP CM Bans Deployment Of Police Personnel Making Social Media 'Reels' At Sensitive Sites
Top StoriesNov 4, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संवेदनशील स्थलों पर पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया ‘रील्स’ बनाने से प्रतिबंधित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा बनाए जाने वाले सोशल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का वृषभ राशिफल : हनुमान चालीसा का आज इतनी बार करें पाठ, वृषभ राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल: 4 नवंबर 2025 आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि और मंगलवार…

Scroll to Top