एक नजर पत्नी को देखा, फिर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कुछ ऐसा, लोटपोट हो गए सीएम योगी, जानकर आप भी मुस्कुरा देंगे! – vice president Jagdeep Dhankhar humorously referred Anandiben Patel book title towards wife remarks prompt loud laughter from Yogi Adityanath

admin

बस इन 2 हथियारों से पाकिस्तान को तहस-नहस कर देगा भारत, नहीं बचेगा हाफिज सईद

Last Updated:May 01, 2025, 20:19 ISTLucknow News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ के विमोचन के अवसर पर लखनऊ पहुंचे. कार्यक्रम में धनखड़ मजाकिया अंदाज में भी नजर…और पढ़ेंयूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन अवसर पर मजाकिया अंदाज में नजर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़…हाइलाइट्सउपराष्ट्रपति धनखड़ ने पुस्तक विमोचन में मजाक किया.धनखड़ की टिप्पणी पर सीएम योगी और अन्य लोग हंसे.राज्यपाल की किताब की कीमत 500 रुपये है, मुफ्त नहीं मिलेगी.लखनऊ. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन अवसर पर मजाकिया अंदाज में भी नजर आए. उनकी मजाक भरी टिप्पणियों पर सीम योगी आदित्यनाथ खिलाखिलाकर हंस पड़े. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. धनखड़ ने राज्यपाल के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ का विमोचन करने के बाद इसके शीर्षक का जिक्र करते हुए अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ की तरफ इशारा किया और चुटकी ली. उन्होंने कहा, ‘आपने अपनी किताब का शीर्षक रखा है, ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’. एक फरवरी 1979 को मैंने चुनौती से सात फेरे ले लिए. साथ जीवन जीने का वादा कर लिया. चुनौती के साथ रहने की मेरे को आदत है.’

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘मैंने तो खुद चुनौती को स्वीकार किया है. मैं चुनौती के साथ रहता हूं. हर कार्यक्रम में चुनौती को अपने पास रखता हूं.’ धनखड़ की बात सुनकर कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ खिलखिलाकर हंस पड़े और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और अन्य लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से भी पूछा, ‘क्या मैं आपको युवा मुख्यमंत्री कह सकता हूं? आजकल तो आपसे ज्यादा उम्र के लोग भी खुद को युवा कहते हैं, तो मैं समझता हूं कि मैं आपको युवा मुख्यमंत्री कह सकता हूं.’

मुझे मुफ्त में कोई भी चीज लेने की आदत नहीं : धनखड़इधर, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनकी किताब की कीमत 500 रुपये है और यह किसी को मुफ्त नहीं मिलेगी. इससे मिलने वाला धन जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा. राज्यपाल की इस बात का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभी थोड़ी देर पहले मुझसे कहा कि मेरी किताब आपको भी मुफ्त में नहीं मिलेगी. महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुझे मुफ्त में कोई भी चीज लेने की आदत नहीं है.’

‘अनार पटेल आपकी मां किसी से कम नहीं’उन्होंने राज्यपाल की बेटी अनार पटेल से मुखातिब होते हुए कहा, ‘एक फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर किसी बात पर वाद-विवाद करते हैं. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है तो शशि कपूर कहते हैं कि मेरे पास मां है. अनार पटेल आपकी जो मां हैं, इस उम्र में भी समाजसेवा के प्रति उनका जो जज्बा है, वह किसी से कम नहीं है.’
Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshएक नजर पत्नी को देखा, फिर धनखड़ ने कहा कुछ ऐसा, लोटपोट हो गए सीएम योगी

Source link