ICC Test Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन देखने को मिला. भारतीय टीम की तरफ से पूरे मुकाबले में 5 शतक देखने को मिले, जिसमें से 2 सेंचुरी ऋषभ पंत ने ठोकी. इसके बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन पंत ने रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी है. दो पारियों में दो शतक का रिकॉर्ड छोड़िए उन्होंने इससे भी बड़ा रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है.
पंत ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 134 रन ठोके, इसके बाद दूसरी पारी में भी भरे बैठे पंत ने अपनी भड़ास निकाली. दूसरी पारी में उनके बल्ले से 140 गेंद में 118 रन की पारी आई. एक मैच में दो शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वह दुनिया के ऐसे दूसरे विकेटकीपर बन गए जिसने दोनों पारियों में शतक ठोका हो. इससे पहले साल 2001 में एंडी फ्लावर ने ये कारनामा किया था.
अब टेस्ट रैंकिंग्स में किया धमाल
रिकॉर्ड्स की बारिश करने के बाद अब पंत के आगे एक और महारिकॉर्ड का टैग लग गया है. धोनी अपने 9 साल के टेस्ट करियर में जो कारनामा नहीं कर पाए वो पंत ने महज 44 टेस्ट मैच खेलकर कर दिखाया है. ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी विकेटकीपर द्वारा बेस्ट रैंकिंग्स हासिल करने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 800+ आईसीसी रैंकिंग्स हासिल की हैं और 7वें नंबर पर पहुंच चुके हैं.
ये भी पढे़ं… जसप्रीत बुमराह OUT…दूसरे टेस्ट में बदल जाएगी टीम, प्लेइंग-11 से होगी 3 खिलाड़ियों की छुट्टी!
शुभमन गिल को भी फायदा
टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने भी पहली पारी में शतक ठोका था जो 5 पायदान की छलांग लगाकर 20वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर काबिज हैं. इंग्लैंड के बेन डकेट ने भी पांच पायदान की छलांग लगाई और पंत के बाद 8वें नंबर पर पहुंचे. बात करें गेंदबाजों की तो टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली पारी में पंजा खोलने के बाद नंबर-1 पर बरकरार हैं.
Deepa Mehta: 'Curiosity drives my work'
Renowned Indo-Canadian filmmaker, Deepa Mehta, was recently presented the Cinema Honorary Award, Singapore International Film Festival’s highest accolade…

