एक की उंगली टूटी तो दूसरे का कंधा… केएल राहुल का विकेट बना ‘श्राप’, ‘पंगा’ लेकर चार गेंदबाज चोटिल

admin

एक की उंगली टूटी तो दूसरे का कंधा... केएल राहुल का विकेट बना 'श्राप', 'पंगा' लेकर चार गेंदबाज चोटिल



India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. घर में इंग्लैंड के शेर ढेर हो गए और टीम इंडिया के सामने आखिरी टेस्ट में जीत की भीख मांगते दिखे. सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. जीत के नायकों में से एक नाम केएल राहुल का था, जिन्होंने कमाल की बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा दिया. उन्होने 532 रन ठोके जिसमें उन्होंने 2 शतक ठोके. केएल राहुल सिर्फ बल्ले से शक्तिशाली नहीं थे बल्कि जिस भी गेंदबाज ने उनसे पंगा लिया उसे बाहर ही होना पड़ा. 
क्रिस वोक्स
इस लिस्ट में पहला नाम क्रिस वोक्स का है जो आखिरी टेस्ट मैच में काफी चर्चा में रहे. क्रिस वोक्स ने पूरी सीरीज में दो बार केएल राहुल का विकेट झटका. उन्होंने चौथे टेस्ट में केएल राहुल को एक पारी में आउट किया था. इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने केएल राहुल का शिकार किया. आखिरी मुकाबले में उन्हें कंधे की चोट का सामना करना पड़ा और ये इंजरी इंग्लिश टीम की हार का कारण भी बनी. 
बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स का भी वही हाल हुआ. स्टोक्स ने चौथे और तीसरे टेस्ट में केएल राहुल का विकेट झटका था. आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को मांसपेशियों में खिंचाव हुआ और वह आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए. उनके स्थान पर ओली पोप ने टीम की कप्तानी की थी. 
ब्रेडन कॉर्स
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रेडन कार्स भी इंजरी के चलते द हंड्रेड से बाहर हो चुके हैं. उन्हें आखिरी टेस्ट में इंजरी का सामना करना पड़ा. कार्स ने भी पांचवें टेस्ट की दोनो पारियों में केएल राहुल का शिकार किया था. उनपर भी यह एक विकेट काफी भारी पड़ गया. 
ये भी पढे़ं… 9 शतक और 2647 रन… 37 टेस्ट के बाद शुभमन गिल आगे या सुनील गावस्कर? आंकड़ों में कड़ी टक्कर
शोएब बशीर
चौथे गेंदबाज शोएब बशीर हैं. बशीर ने तीसरे टेस्ट में केएल राहुल के विकेट को लेकर बड़ी गलती कर दी. इसी मैच में उनकी उंगली टूट गई. जिसके चलते बशीर सीरीज से बाहर रहे. केवल जोश टंग एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने दूसरे टेस्ट में राहुल को आउट किया था, लेकिन इंजरी से बचे रहे. 



Source link