Last Updated:May 10, 2025, 23:55 ISTGovardhan Parikrama Mathura : कई लोग चारों धाम की यात्रा नहीं कर पाते, लेकिन इस यात्रा का हिंदू धर्म में सबसे अधिक मान्यता है. ऐसे लोग मथुरा के इस पर्वत की परिक्रमा करके मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं. चारों धाम की यात्रा न कर पाने वाले लोगों को गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करनी चाहिए. गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा 21 किलोमीटर की है. इसे पूरा करने में करीब 7-8 घंटे लगते हैं. इस परिक्रमा को दो भागों में बांटा जा सकता है. छोटी परिक्रमा 3 कोस (6 किलोमीटर) की होती है और बड़ी परिक्रमा 4 कोस (12 किलोमीटर) की होती है. परिक्रमा करते समय भगवान के नाम का स्मरण करें. कहा जाता है कि जो व्यक्ति चारधाम नहीं जा सकता, वो गोवर्धन की परिक्रमा कर ले तो उसे चारधाम यात्रा के बराबर फल मिलता है. इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है. भगवान कृष्ण ने बृज में कई जगह लीला की है. यहां आपको कृष्ण की लीलाओं दर्शन होंगे. यहीं पर कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी ऊंगली पर उठाया और इंद्र के प्रकोप से भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों को बचाया था. मान्यता के अनुसार, यहां कृष्ण ने इंद्र का मान मर्दन कर गोवर्धन पर्वत की पूजा कराई थी. पौराणिक मान्यता के अनुसार, जो भी भक्त 21 किलोमीटर की दण्डवत परिक्रमा लगाता है, उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है.homedharmएक ही जगह पाएं चारधाम यात्रा का फल, करें इस पर्वत की परिक्रमा