एक ही दानपात्र से निकले 14 लाख! मां विंध्यवासिनी धाम में चढ़ावे की बंपर बारिश

admin

फार्म हाउस में चल रहा था रंगीन खेल का धंधा... पुलिस ने मारी रेड, उजागर हुआ खेल

Last Updated:July 14, 2025, 22:30 ISTमिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम में दानपात्रों की गिनती शुरू हुई. पहले दिन एक दानपात्र से 14.83 लाख रुपये और कुछ धातुएं मिलीं. कुल 17 दानपात्रों की गिनती तीन दिन में पूरी होने की उम्मीद है.मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की आस्था का प्रतीक बने दानपात्रों की गिनती सोमवार को शुरू की गई. राजस्व विभाग की निगरानी में शुरू हुई इस प्रक्रिया के पहले दिन ही एक दानपात्र से ₹14,83,530 की राशि निकली, जिसे गिनने में पूरा दिन लग गया. इसके अलावा दानपात्र से पीली और सफेद धातु भी प्राप्त हुई है, जिसे सुरक्षित रखा गया है.

कॉरिडोर बनने के बाद बढ़ा भक्तों का सैलाब और चढ़ावाविंध्यवासिनी धाम, अष्टभुजा और कालीखोह – इन तीनों धार्मिक स्थलों को मिलाकर कुल 17 दानपात्र लगाए गए हैं. विंध्य कॉरिडोर के निर्माण के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, जिसका असर अब चढ़ावे पर भी साफ दिख रहा है. भक्त देश के कोने-कोने से यहां पहुंच रहे हैं, जिससे दान राशि में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

गिनती की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और पुलिस सुरक्षा के बीच की जा रही है. राजस्व विभाग के अमीन सूरज सोनकर के मुताबिक, पहले दिन केवल एक दानपात्र खोला गया था, जिसमें ₹14 लाख से ज्यादा की नकद राशि मिली. बाकी दानपात्रों की गिनती धीरे-धीरे की जा रही है और उम्मीद है कि तीन दिनों में पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

मां विंध्यवासिनी धाम में हर तीन महीने में दानपात्रों की गिनती की जाती है. इसका उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं द्वारा दी गई दान राशि की पारदर्शी और सुरक्षित गिनती हो, और उसे विधिवत परिषद के खाते में जमा कराया जा सके. पहले दिन की बड़ी राशि ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मां के प्रति श्रद्धालु कितनी आस्था रखते हैं.Location :Mirzapur,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshएक ही दानपात्र से निकले 14 लाख! मां विंध्यवासिनी धाम में चढ़ावे की बंपर बारिश

Source link