संदीप मिश्रा

सीतापुर. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देशभर में राम भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दौरान कई भक्त अनोखे तरीके से भगवान की भक्ति में लगे हुए हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने घर से पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. ऐसे ही एक राम भक्त कुंवर पाल सिंह राजपूत 585 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अयोध्या पहुंचेंगे.

रामनगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों जोर-शोर से जारी हैं. सभी इस ऐतिहासिक अवसर को अपने-अपने ढंग से मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच घर से पैदल चलकर अयोध्या जाने वाले कुंवर पाल सिंह राजपूत यूपी के सीतापुर पहुंचे. वो अमरोहा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने अमरोहा से चलकर सीतापुर तक का सफर तय कर लिया है और आगे का सफर जारी है. हाथों में तिरंगा, आखों में चमक और रामलला की जयकार करते हुए वो अयोध्या की ओर बढ़ रहे हैं.

585 किमी का पैदल सफरकुंवर पाल सिंह अमरोहा से अयोध्या तक 585 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. उन्होंने बीते 25 दिसंबर को अपने निवास स्थान अमरोहा जिले से यात्रा शुरू की थी. उनका कहना है कि वो दिनभर पैदल चलते हैं और जिस शहर में रात होती है वहीं ठहर जाते हैं. सीतापुर पहुंचने के बाद उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए राम मंदिर के लिए धन्यवाद दिया.

रामलला के दर्शन के लिए निकलेकुंवर पाल सिंह ने कहा कि 500 वर्षों से सभी को इस पल का इंतजार था, जो आज पूरा हुआ है. इसी को लेकर वह अयोध्या भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं. यहां पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे. गौरतलब है कि अलग-अलग जगहों से कई लोग पैदलयात्रा करके राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले हुए हैं.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Sitapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 10:32 IST



Source link