पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पहले लगातार दो टी20 मैच जीतकर बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया है. शहबाज शरीफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तारीफ की और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की.
बुरे फंसे PAK प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शहबाज शरीफ को जमकर ट्रोल किया और उनसे पूर्व प्रधानमंत्री और स्टार क्रिकेटर इमरान खान के बारे में जानकारी मांगी, जिन्हें 2023 में जेल की सजा सुनाई गई है. शहबाज शरीफ ने एक्स पर लिखा, ‘बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने पर बधाई. मैं अपनी क्रिकेट टीम के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन की भी तारीफ करता हूं. हार और जीत खेल का हिस्सा हैं और यही खेल भावना की सच्ची भावना है. आशा है कि दोनों देशों के बीच ये खेल संबंध हमारे लोगों को एकजुट करते रहेंगे और हमारी मित्रता के बंधन को और मजबूत करते रहेंगे.’
(@CMShehbaz) July 23, 2025
शाहबाज शरीफ को लोगों ने जमकर किया ट्रोल
शाहबाज शरीफ को इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया है. एक यूजर ने पूछा, ‘इमरान खान कहां हैं?’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक भिखारी दूसरे भिखारी को बधाई दे रहा है.’ इसके अलावा एक यूजर लिखता है, ‘लेकिन आपने उस हार को कैसे स्वीकार किया? जब भी आपका देश हारता है, आप हर बार इनकार करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इनकार किया था. ओह, समझ गया. आपने इस क्रिकेट मैच में हार इसलिए स्वीकार की, क्योंकि उसकी रिकॉर्डिंग उपलब्ध है. अगर रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं होती, तो शायद आप उस हार को स्वीकार नहीं करते.’
(@bharat5383862) July 23, 2025
(@nish728) July 23, 2025
(@heyanant_) July 23, 2025
(@CricketMaiden88) July 23, 2025
(@rahulenlightens) July 23, 2025
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदा
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 8 रन से हराकर बांग्लादेश ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मुकाबला भी बांग्लादेश के नाम रहा था, जिसमें मेजबान को 7 विकेट से जीत मिली थी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 20 ओवर में बांग्लादेश को 133 रनों पर समेट दिया. पाकिस्तान को जीत के लिए 134 रनों का मामूली लक्ष्य मिला था, लेकिन पाकिस्तान टीम 19.2 ओवर में 125 रनों पर सिमट गई और मैच 8 रनों से गंवा दिया. इस हार के साथ ही पाकिस्तान सीरीज भी गंवा बैठी. यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को टी20 सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 जुलाई को खेला जाएगा. बांग्लादेश आखिरी मैच को जीतकर सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान के लिए यह बेहद शर्मनाक स्थिति होगी.