Uttar Pradesh

एक भैंस दो मालिक…चित्रकूट की ‘बिट्टू’ ने खुद बताया असली कौन, पुलिस भी हैरान, पूरी कहानी फिल्मी

Last Updated:January 14, 2026, 04:13 ISTChitrakoot News : पूरा मामला चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव का है. यहां आरती पांडे की भैंस ‘बिट्टू’ उनके यहां पिछले तीन साल से पल रही थी. 1 नवंबर को रोज की तरह आरती ने उसे चरने के लिए घर से बाहर छोड़ा दिया, लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटी. पहले तो परिवार ने आसपास काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों और परिचितों से भी पूछा, लेकिन बिट्टू का कोई पता नहीं चला. मामला कोतवाली तक पहुंचा. इसके बाद जो हुआ, पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. करीब दो महीने बाद बिट्टू आरती के घर लौट आई है, लेकिन कैसे आइये जानते हैं.चित्रकूट. अभी तक आपने थानों में चोरी, मारपीट और जमीनी विवादों की सुनवाई होते खूब देखा होगा, लेकिन चित्रकूट में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस से लेकर गांव वालों तक को हैरान कर दिया है. यहां विवाद किसी इंसान का नहीं, बल्कि एक भैंस का था. खास बात यह कि इस भैंस ने 74 दिन बाद भी अपने असली मालिक को पहचान लिया और बिना किसी जबरदस्ती के खुद रोड और गली से होते हुए घर पहुंच गई. इस नजारे को देखकर मौके पर मौजूद हर शख्स मुस्कुराए बिना नहीं रह सका है. पूरा मामला चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव का है. यहां आरती पांडे के घर ‘बिट्टू’ नाम की भैंस पिछले करीब तीन साल से पल रही थी. 1 नवंबर को रोज की तरह आरती पांडे ने भैंस को चरने के लिए घर से बाहर छोड़ा, लेकिन शाम तक वह घर नहीं लौटी. पहले तो परिवार ने आसपास काफी खोजबीन की, रिश्तेदारों और परिचितों से भी पूछताछ की लेकिन बिट्टू का कोई सुराग नहीं मिला.

पुलिस ने क्या किया

आखिरकार थक-हारकर आरती पांडे ने मानिकपुर थाने में भैंस के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवा दी. करीब एक महीने बाद 8 दिसंबर को कहानी में नया मोड़ आया. आरती पांडे को सूचना मिली कि उनकी भैंस घर से करीब 12 किलोमीटर दूर केकरा मार्ग गांव में शिवलाल उर्फ शिवकोल, पुत्र कल्लू के यहां बंधी हुई है. जब वह वहां पहुंचीं और भैंस को पहचान ने की बात कही, तो शिवकोल ने साफ इनकार कर दिया और दावा किया कि भैंस उसकी है. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मालिकाना हक को लेकर विवाद खड़ा हो गया और मामला एक बार फिर मानिकपुर थाने पहुंच गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं, कई बार बातचीत कर समझौता कराने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

भैंस मालिक ने सोचा अनोखा तरीका

जब दोनों पक्षों में बात नहीं बनी तो आरती पांडे के पति अनिल कुमार पांडे ने एक अनोखा सुझाव दिया कि फैसला खुद भैंस पर छोड़ दिया जाए. उन्होंने पुलिस और दूसरे पक्ष से कहा कि अगर भैंस बिना किसी दबाव के अपने असली मालिक के घर जाती है, तो वही उसका मालिक माना जाएगा, जिसके बाद पुलिस ने भी इस अजीब लेकिन दिलचस्प प्रस्ताव पर सहमति जता दी थी. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में भैंस को घर से लगभग 600 मीटर दूर खुला छोड़ा गया, जैसे ही बिट्टू को खुला छोड़ा गया. वह बिना किसी बुलावे के सीधे उनके घर दौड़ पड़ी और घर के अंदर चली गई. यह दृश्य देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए और ग्रामीणों के चेहरे पर हंसी खिल उठी.

भैंस मालिक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि 1 नवंबर से भैंस की तलाश कर रहे थे, लेकिन आज खुद भैंस ने सच्चाई सामने ला दी है. इसके बाद पुलिस ने हमको भैंस सौंप दी है. इस अनोखे फैसले ने न सिर्फ विवाद सुलझाया, बल्कि पूरे इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.About the AuthorPriyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंLocation :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2026, 04:13 ISThomeuttar-pradeshएक भैंस दो मालिक…चित्रकूट की ‘बिट्टू’ने खुद बताया असली कौन, पुलिस भी हैरान

Source link

You Missed

Scroll to Top