Uttar Pradesh

एक बीघा से शुरू किया सफर, आज हैं करोड़ों की जमीन के मालिक, जानिए बनवारी लाल की खेती की कहानी

Last Updated:July 25, 2025, 22:10 ISTउत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के शहजादपुर गांव के किसान बनवारी लाल ने महज एक बीघा जमीन से अपनी खेती की शुरुआत की थी. करीब 40 वर्षों की मेहनत और तकनीकी खेती के जुनून ने आज उन्हें 20 बीघा जमीन का मालिक बना दिया है…और पढ़ेंहाइलाइट्सकिसान बनवारी लाल ने 1 बीघा से शुरू कर 20 बीघा जमीन खरीदी.टेक्निकल खेती से बनवारी लाल को सालाना 20-25 लाख का मुनाफा.उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बनवारी लाल को सम्मानित किया.कौशांबी. उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के शहजादपुर गांव के रहने वाले किसान बनवारी लाल जो लगभग 40 वर्षों से किसानी करते हैं. बताया कि जब किसानी शुरू की थी तो मात्र एक बीघा खेत से ही शुरू की गई थी. और आज किसानी के माध्यम से 20 बीघे जमीन खरीद चुके हैं. बात करें 20 बीघे जमीन की कीमत तो करोड़ों रुपए तक है. किसान बनवारी लाल शुरू से ही टेक्निकल खेती करने के बहुत ही शौकीन थे. जो तरह-तरह की खेती किसानी करते हैं. जैसे सब्जी की खेती, एप्पल बैर की खेती, थाई ग्रीन बैर, आम्रपाली आम की खेती, ताईवान जामुन, लीची, एवं सतावर की खेती करते हैं. जिससे किसान को अधिक से अधिक लाभ भी प्राप्त होता है. किसान बनवारी लाल ने बताया कि प्रतिवर्ष साल में लगभग 20 से 25 लाख का मुनाफा प्राप्त हो जाता है.

उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानितइन सब प्रजातियों की खेती करने के साथ-साथ सब्जियों की भी खेती करते हैं. किसान बनवारी लाल मचान विधि से सब्जियों की खेती करते हैं. इस विधि से सब्जियों की खेती करने पर फसलें साफ-सुथरी उत्पन्न होती हैं. किसान सब्जियों से भी अधिक से अधिक मुनाफा कमाते हैं. इस तरह कुल मिलाकर किसान बनवारी लाल लगभग 20 बीघा जमीन पर खेती करते हैं. किसान बनवारी लाल को लीची की सफल खेती करने के लिए उद्यान विभाग की मदद से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा सम्मानित किया गया है. किसान सम्मानित होने के बाद और भी हौसला बुलंद हो गया है, जिससे किसानी करने में और भी आनंद बढ़ता जा रहा है.

12 महीने में बने करोड़पति
किसान बनवारी लाल ने अपनी किसानी से सफलता का राज बताते हुए कहा कि मैं लगभग 35 से 40 साल से किसानी कर रहा हूं, तभी मैं सफलता की ओर धीरे-धीरे बढ़ता चला गया. जब मुझे सफलता मिलना शुरू हुई तो मैंने आम एवं बैर की बागवानी शुरू की. बागवानी को मैंने टेक्निकल तरीके से किया है, जैसे थाई ग्रीन बैर, एप्पल बैर, ताइवान अमरूद, नींबू और कई नई प्रजातियों के आम के बाग तैयार किए, जैसे मल्लिका, अर्णिका, आम्रपाली जैसी तमाम प्रजातियों के बाग लगाकर विकसित किया. किसान ने बताया कि जामुन का पेड़ तैयार करने में काफी समय लगता है, लेकिन ताइवान जामुन का पेड़ लगाने से लगभग दो साल में ही फल देना शुरू कर देता है. इन सभी की बागवानी करने से साल भर यानी 12 महीने पैसा आता ही रहता है.

जानिए क्या बोला किसान बनवारी ने किसान बनवारी लाल ने बताया कि मैं 20 बीघा खेत में इन सभी प्रजातियों की बागवानी कर रहा हूं और इसी बागवानी से लगभग प्रतिवर्ष 15 से 20 लाख का मुनाफा कमा लेता हूं. इसी पैसे से हर साल एक से दो बीघा जमीन खरीदता हूं और उन जमीनों को अच्छी मेहनत और देखरेख से ग्रोथ पर ले आता हूं, ताकि फसल की पैदावार बेहतरीन हो. मैं अधिकतर जो भी बागवानी करता हूं वह इंटरक्रॉपिंग पद्धति से करता हूं.Location :Kaushambi,Uttar Pradeshhomeagricultureकभी थे एक बीघा के किसान, आज हैं 20 बीघा जमीन के मालिक, जानिए कैसे किया कमाल

Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top