Uttar Pradesh

Eid-Ul-Fitr 2022: यूपी में 31 हजार से अधिक जगहों पर होगी नमाज अदा, मस्जिदें सजी, सुरक्षा चाक चौबंद



लखनऊ. उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में ईद-उल-फित्र का पर्व कल (3 मई) को मनाया जाएगा. इसको लेकर यूपी पुलिस ने सुरक्षा चाक चौबंद की गई है. वहीं, यूपी के एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में कुल 31,151 जगहों पर नमाज अदा की जाएगी. साथ ही कहा कि इस बार 2,846 स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सीएम योगी ने अधिकारियों को  ईद के साथ परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के पर्वों को देखते हुए बेहतर सुरक्षा के आदेश दिए हैं.
प्रशांत कुमार के मुताबिक, यूपी में धर्म गुरुओं के साथ बैठक में और आपसी सहमति के बाद 60,000 लाउडस्पीकर हटाए गए. इसके अलावा लगभग उतने ही लाउडस्पीकर की आवाज कम की गई है. बता दें कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ के आदेश के बाद 25 अप्रैल से यूपी में धार्मिक स्‍थलों से लाउडस्‍पीकर उतारने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो कि अभी तक जारी है.
मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने कही ये बात वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ (Yogi Adityanath) ने 3 मई को ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का पावन पर्व देखते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस/प्रशासन को अतिरक्ति संवेदनशील रहना होगा. वहीं, उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया है कि धर्मगुरुओं से संवाद बनाकर यह सुनश्चिति करें कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो. जबकि इससे पहले सीएम ने कहा था कि ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर प्रदेश में बिजली आपूर्ति सुचारू रखें. कहीं पर भी अनावश्यक कटौती न हो.
नोएडा में भी खास तैयारीनोएडा के एडीजीपी रणविजय सिंह के मुताबिक, ईद के लिए हमने पूरी तैयारियां कर ली है. हम लोगों ने अपने जोन के सभी मस्जिद, मदरसे, इमामबाड़ा के इमाम और वहां के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें शासन के दिशानिर्देश से अवगत कराया गया. उसी के हिसाब से कल ईद मनाई जाएगी और सभी ने इस पर अपनी सहमति दी है. सभी लोग सुरक्षित महसूस करे और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाया जाए इसके लिए हम इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और हमारे लोग इलाके में भी तैनात हैं.
बहरहाल, लखनऊ की मरकाजी चांद कमेटी के सदर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के मुताबिक, सोमवार को 30वां रोजा है और 3 मई को ईद का पर्व मनाया जाएगा. जबकि ईदगाह लखनऊ में ईद की नमाज 3 मई को सुबह 10 बजे होगी. वहीं, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. महीने भर चलने वाला रमजान का उपवास ईद-उल-फित्र के साथ खत्म होता है. यह दुनिया भर के मुसलमानों के सबसे बड़े पर्व में से एक है. जबकि इस बार पहला रोजा 2 अप्रैल 2022 को रखा गया था. वहीं, ईद के पर्व को लेकर यूपी की सभी मस्जिदें सज गई हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akshaya Tritiya, Eid, UP police, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 17:43 IST



Source link

You Missed

Over 100 Akasa Air flights lit up in tricolour to cheer women’s cricket team during World Cup final
Top StoriesNov 3, 2025

अकासा एयर के 100 से अधिक उड़ानें विश्व कप फाइनल के दौरान महिला क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने के लिए तिरंगे के रंग में रोशन हुईं।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी विश्व कप फाइनल में समर्थन देने के लिए, अकासा…

मोरिंगा के फायदे
Uttar PradeshNov 3, 2025

इम्युनिटी, स्किन, हड्डियां… किस चीज़ में फायदेमंद नहीं है मोरिंगा? फायदे जानने के बाद रह जाएंगे हैरान – उत्तर प्रदेश समाचार

मोरिंगा यानी सहजन का पेड़ भारत में प्राचीन समय से ही सेहत और पोषण का खज़ाना माना जाता…

Naidu Calls For Exploration Of Waterways For Transport Of Cargo In AP
Top StoriesNov 3, 2025

आंध्र प्रदेश में सामान के परिवहन के लिए जलमार्गों की खोज का आह्वान नायडू ने किया है

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लंदन में ब्रिटेन के कई प्रमुख उद्योगपतियों के साथ…

India sends urgent relief to quake-hit Afghanistan, assures more aid
Top StoriesNov 3, 2025

अफगानिस्तान में भूकंप के प्रभावित क्षेत्रों को त्वरित सहायता भेजते हुए भारत ने और सहायता का आश्वासन दिया है।

अफगान विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत ने 15 टन की खाद्य आपूर्ति दी है, जिसके बाद आवश्यक दवाओं…

Scroll to Top