Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया है. ऐसे में बच्चे कंफ्यूज होकर पढ़ाई करते हैं, जिससे उनके अच्छे नंबर नहीं आ पाते हैं. कक्षा 10वीं के छात्र है. उनके लिए स्पेशली बताना चाहूंगा कि यह दो भागों में रहते हैं. इसमें ओएमआर से 20 नंबर के प्रश्न होते हैं. इसमें बच्चे समझ के साथ उत्तर दें. जितने भी लेशन है.मिर्जापुर: अंग्रेजी का नाम सुनते ही यूपी बोर्ड के छात्र परेशान हो जाते हैं और उनके अंदर थोड़ा सा भय नजर आने लगता है. प्रश्नपत्र सामने आता है तो आप न सिर्फ कंफ्यूज होते हैं, बल्कि, सही उत्तर आते हुए भी कई बार गलत जवाब दे देते हैं. अगर आपको भी 10वीं या 12वीं की परीक्षा में कोई कन्फ्यूजन है और आप गुरुजी के बताए निंजा टिप्स से मिनटों में उसे सॉल्व कर देंगे. पास छोड़िए, आपको भर-भरकर नंबर आएंगे. बीएलजे इंटरमीडिएट के अध्यापक रवि नारायण केशरी ने 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को परीक्षा में प्रश्नपत्र के तरीके और उसे सॉल्व करने को लेकर टिप्स दिए हैं.
बार-बार लिखने की करें प्रेक्टिस
अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया है. ऐसे में बच्चे कंफ्यूज होकर पढ़ाई करते हैं, जिससे उनके अच्छे नंबर नहीं आ पाते हैं. जितने भी लेशन हैं उनकी अच्छे से तैयारी करें, क्योकि किताब के बाहर से कोई भी प्रश्न नहीं आते हैं. पोएम और उनके लेखक के बारे में पढ़ें. बच्चे जो उत्तर को याद कर रहे हैं, उसे बार-बार कॉपी पर लिखे. इससे एकदम दिमाग में घुस जाता है और देखते ही आप बिना संशय के जवाब देने लग जाते हैं.
समय पर दें विशेष ध्यान
परीक्षा में 5 नंबर के ट्रांसलेशन आते हैं. अक्सर देखते हैं कि इसे छात्र गलत करके आ जाते हैं, इसमें कोई गलती नहीं करना चाहिए. तैयारी को मजबूत करने के लिए जो ऑनसॉल्ड पेपर है. उसके आधार से तैयारी करनी चाहिए, क्योकि उससे आपको प्रश्नों के बारे में आईडिया हो जाता है. कई सालों के प्रश्नों को आप कितने टाइम ड्यूरेशन में सॉल्व कर रहे हैं इसपर ध्यान देना चाहिए. उनकी हैंडराइटिंग कैसी बन रही है. इन्हीं पर ध्यान देकर आप परीक्षा में न सिर्फ अच्छे नंबर पा सकते हैं, बल्कि आपको विषय और उसके एलिमेंट के बारे में जानकारी हो जाती है, जो भविष्य में भी काम आते हैं.
12वीं का काफी बड़ा है सिलेबस
रवि नारायण केशरी ने बताया कि 12 वीं का अंग्रेजी का सिलेबस काफी बड़ा होता है. ग्रामर में सेंस्थतिस, सेंटेक्स, ट्रांसलेट, ट्रांसफॉर्मेशन आदि से जुड़े हुए प्रश्न आते हैं. यह काफी बड़ा सिलेबस होता है. ऐसे में बच्चों को चाहिए कि चीजों को याद करें और तैयार करें. इसे दिमाग में घुसाने के लिए खूब प्रैक्टिस करें. इनसे जुड़े जो लेशन हैं उसे अच्छे से पढ़ें. पेपर में जो प्रश्न आते हैं. उसे एग्जामर नए तरीके से तैयार करके देते हैं. जबतक लेशन को गहराई से नहीं पढ़े रहेंगे, तबतक उससे जुड़े प्रश्नों को सही से नहीं कर सकते हैं. सिंपल कंपाउंड आदि की खूब तैयारी करें. अनसॉल्व पेपर पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें. इससे प्रश्नों के बारे में व लेशन के बारे में आईडिया मिल जाएगा.About the AuthorVivek Kumarविवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ेंLocation :Mirzapur-cum-Vindhyachal,Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :December 17, 2025, 08:46 ISThomecareerअंग्रेजी में करना है टॉप, तो गुरुजी के इन बताए टिप्स से करें तैयारी

