Health

effective tips to get relief from sleep in office know daytime sleepiness remedy samp | क्या आपको ऑफिस में आती है नींद? तो ये आसान तरीके चुटकियों में कर देंगे समाधान



जब से वर्क फ्रॉम होम खत्म हुआ है और सभी ने वापिस ऑफिस से काम करना शुरू किया है, तो दिन में नींद आने की समस्या अधिकतर लोगों को परेशान कर रही है. ऑफिस में नींद आने के कारण आपकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और साथ में बॉस की डांट भी सुनने को मिल सकती है. लेकिन इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स से आप ऑफिस में आने वाली नींद को भगा सकते हैं और पूरी एनर्जी से काम पर ध्यान दे सकते हैं.
Avoid Daytime Sleepiness: ऑफिस में नींद भगाने के उपायअगर आपको ऑफिस के दौरान नींद आती है, तो निम्नलिखित टिप्स की मदद से छुटकारा पाया जा सकता है. जैसे-
1. पावर नैपनींद को भगाने का सबसे आसान और असरदार उपाय है कि आप सो ही जाएं. अरे हम मजाक नहीं कर रहे हैं, बस आपको पावर नैप लेने के लिए कह रहे हैं. क्योंकि, अगर आप दिन में 10 से 20 मिनट की पावर नैप लेते हैं, तो दिमाग को रिलैक्स होने के लिए जरूरी समय मिल जाता है.
2. स्ट्रॉन्ग कॉफीअगर आप नींद भगाना चाहते हैं, तो स्ट्रॉन्ग कॉफी का सेवन कर सकते हैं. कॉफी में मौजूद कैफीन ब्रेन एक्टिविटी और नर्वस सिस्टम को सक्रिय कर देता है. हालांकि, नींद भगाने का यह उपाय जरूर से ज्यादा ना आजमाएं, क्योंकि इसके नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं.
3. ठंडे पानी से मुंह धोना और पंखे के पास बैठेंअगर आपको ऑफिस में नींद सता रही है, तो तुरंत ठंडे पानी से मुंह धो लीजिए. ठंडा पानी बॉडी को रिलैक्स करके एनर्जी लाने में मदद करता है. इसके बाद चेहरे को अपने आप सूखने दीजिए और पंखे के आसपास बैठ जाएं. जिससे आपका शारीरिक तापमान सामान्य बना रहेगा और आप थोड़ी देर नींद से छुटकारा पा सकेंगे.
4. तेज रोशनी में बैठेंअगर आपको ऑफिस में नींद आ रही है, तो अपने वर्क स्टेशन पर आ रही रोशनी पर ध्यान दें. अगर आपके वर्क स्टेशन पर कम रोशनी है, तो ज्यादा रोशनी वाली जगह पर जाकर बैठें, जैसे खिड़की या सन लाइट के पास बैठें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Two killed, 14 injured as tempo traveller carrying tourists plunges into deep gorge in Nainital
Top StoriesNov 2, 2025

दो लोगों की मौत, 14 घायल हुए जब नैनीताल में एक टेम्पो ट्रैवलर जिसमें पर्यटक थे, गहरे गहरे गड्ढे में गिर गया।

देहरादून: शनिवार रात को दिल्ली की ओर जा रहे पर्यटकों के साथ यात्रा कर रहे टेंपो ट्रैवलर में…

JD(U) candidate Anant Singh, two accomplices held in connection with Jan Suraaj worker's murder case
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, दो सहयोगियों को गिरफ्तार, जन सुराज कार्यकर्ता की हत्या मामले में जुड़े होने का आरोप

पटना: विवादास्पद जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह को शनिवार रात को उनके संदिग्ध रूप…

Scroll to Top