PBKS vs MI Qualifier-2: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण पर है. इस सीजन का चैंपियन तीसरे दिन पता लग जाएगा. लेकिन फिलहाल दूसरे फाइनलिस्ट का नाम सामने आना बाकी है. वही दो टीमें क्वालीफायर-2 में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी जिनके बीच हाल ही में टॉप-2 की जंग देखने को मिली थी. उस मुकाबल में पंजाब किंग्स की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी. लेकिन उस हार का हिसाब करने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम बेताब नजर आ रही है. इस सीजन मुंबई की टीम ईंट का जवाब पत्थर से देती नजर आई है. इस बात की गवाह गुजरात है.
गुजरात से यूं किया हिसाब
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को शुरुआती 5 में से 4 हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन कमबैक से इस टीम ने सभी टीमों में दहशत भर दी. लीग स्टेज मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने दो बार मुंबई को बुरी तरह रौंदा, जिसका नतीजा शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को एलिमिनेटर में भुगतना पड़ा. मुंबई ने गुजरात को नॉकआउट में मात देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
पंजाब ने भी लिया पंगा
पंजाब किंग्स की टीम भी मुंबई से पंगा ले चुकी है. टॉप-2 की रेस के लिए दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन पंजाब ने उस मुकाबले में मुंबई को एकतरफा अंदाज में धूल चटाई, जिसका हिसाब मुंबई इंडियंस पंजाब का पत्ता साफ करके करना चाहेगी. दोनों टीमों में धुरंधरों की फौज तैयार है. 1 जून को दोनों टीमों के बीच टक्कर फाइनल से कम नहीं होगी.
ये भी पढ़े … PBKS vs MI: क्वालीफायर-2 में बारिश पंजाब के लिए ‘वरदान’, नहीं हुआ खेल तो मुंबई का हो जाएगा सफाया, समझें गणित
3 जून को फाइनल
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. आरसीबी की टीम पहले ही अपने दुश्मन के इंतजार में बैठी हुई है. आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में पंजाब के किंग्स को भीगी बिल्ली साबित कर दिया था और सीधा फाइनल का टिकट काटा. अब पंजाब किंग्स की टीम के लिए क्वालीफायर-2 करो या मरो के मुताबिक होगा.
Fog conditions may impact flight operations in northern and eastern India
NEW DELHI: Dense fog conditions that could cause poor visibility may impact flight operations at Delhi and some…

