Virat Kohli Birthday: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 5 नवंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच के दौरान 5 नवंबर को ग्राउंड में 70,001 कोहली होंगे. फैंस को इसके पीछे की वजह जानकर हैरानी होगी. दरअसल, भारतीय टीम 5 नवंबर को आईसीसी वर्ल्ड कप के मैच में जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर उतरेगी तो लगभग 70,000 दर्शक दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का मुखौटा (मास्क) लगाकर उनके 35वें जन्मदिन को यादगार बनाएंगे.
70,001 कोहली ग्राउंड में होंगे 70,000 दर्शक विराट कोहली का मुखौटा लगाएंगे, जबकि खुद विराट कोहली मैच खेलने उतरेंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच के दौरान 5 नवंबर को ग्राउंड में कुल 70,001 कोहली होंगे. बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने कोहली के जन्मदिन (5 नवंबर) के मौके पर दर्शकों को मुफ्त में उनका मास्क बांटने की योजना बनाई है. इस मुकाबले के सभी टिकट काफी पहले ही बिक गए हैं और स्टेडियम के खचा-खच भर रहने की संभावना है.
जानिए क्या है माजरा?
मास्क बांटने के अलावा सीएबी ने मैच से पहले केक काटने और कोहली को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने की भी योजना बनाई है. सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ‘हमें इस पर आईसीसी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है. हम विराट के लिए इस दिन को खास बनाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि स्टेडियम में हर प्रशंसक कोहली मास्क पहनकर अंदर आएं. हमारी योजना उस दिन लगभग 70,000 मास्क वितरित करने की है.’ बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने नवंबर 2013 में जब मास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपना 199वां टेस्ट मैच खेला था तब भी इस तरह का आयोजन किया था. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में 6 मैच खेल चुकी है और अब उसके 3 मुकाबले और भी बाकी हैं. भारत को 2 नवंबर को श्रीलंका, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है.
ECI set to begin SIR exercise in nine states, three UTs amid opposition pushback
NEW DELHI: Even as opposition-ruled states move courts against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls, the…

