Uttar Pradesh

ईद की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं गोरखपुर के ये 4 बाजार, कम दाम में मिलेगा हर सामान



रजत भटृ/गोरखपुर: गोरखपुर के बाजारों में ईद की खरीदारी को लेकर अब चहल-पहल चरम पर दिखाई देने लगी है. रमजान के महीने में ईद की तैयारी को लेकर लोगों में एक अलग उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि अभी ईद में 10 दिन बाकी है.लेकिन भारी संख्या में गोरखपुर के चर्चित बाजारों में लोग अपने परिवार के साथ खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं. चाहे बात हो खानपान के दुकानों या कपड़े, साज-सजावट, ज्वेलरी, चप्पल, जूते की ही क्यों न हो, दुकानों पर भारी संख्या में लोग अपने पसंदीदा सामानों को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं

गोरखपुर में अगर आप भी ईद की खरीदारी करना चाहते हैं तो शहर के कुछ खास बाजार ऐसे हैं जहां पर आपको सस्ते दामों पर अच्छे कपड़े, जूते और कई सारे सामान मिल जाएंगे जिससे आपकी ईद अच्छी मनेगी. सबसे खास बात यह है कि गोरखपुर में ईद के सभी फेमस बाजार आसपास ही मौजूद है. आप अपने परिवार के साथ पैदल ही शॉपिंग भी कर सकते हैं.

शाहमारूफ बाजार : गोरखपुर में मौजूद शाहमारूफ बाजार भी बहुत लाज़वाब और शानदार है. शाहमारूफ को सबसे पुराने बाजारों में शुमार किया जाता है. रमजान माह के आखिरी दस दिनों में यहां लगने वाला ईद का बाजार इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है. सस्ते दामों पर खरीदारी करने के लिए इस बाजार में आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं. यहां पर लहंगे, सूट के साथ डिजाइनर साड़ी भी मिल जाएगी. साथ ही इस बाजार में ब्राइडल चूड़ियों और कंगन के साथ कई बेहतरीन इत्र भी मिल जाएंगे. इस बाजार में 300 रुपए से समान मिलने शुरू होते हैं.

घंटाघर का मार्केट : गोरखपुर शहर में मौजूद घंटाघर का मार्केट काफी बड़ा और शानदार मार्केट है. यहां पर भी ईद की शॉपिंग करने आप अपनें परिवार के साथ जा सकते हैं. इस बाजार में महिलाओं की जूतियों की कई वैरायटी मौजूद है. यहां राजस्थानी, जयपुरी, बेगानी जैसे कई शानदार जूतियां और फुटवियर मिल जाएंगे. इनके दाम 200 रुपए से शुरू होते हैं.

नखास चौक : गोरखपुर के नखास चौक पर रमाजन के पाक माह के शुरु होने के पहले सेवईयों से सजा हुआ है. यहां पर कई तरह की सेवई बाजार में दिखाई दे रही है. यहां बनारसी लोकल, बनारसी, लच्‍छा और अन्‍य तरह की सेवई यहां पर उपलब्‍ध है. इस बाजार में आपको सेवाईयों की कई वैरायटी मिलेगी. जैसे सुखी सेवईयां, ब्राउन सेवईयां यहां सेवईयों का दाम 60 रुपए से शुरू होता है वह 200 रुपए तक होता है.

रेती का बाजार : अब ईद में हर किसी के घर लोग आते हैं और सेवईयां खाते है. ऐसे में घर के अंदर सजावट की भी जरूरत पड़ती है. इंडोर डेकोरेशन के लिए रेती चौक पर कई ऐसे सामान मिलेंगे. जिससे आप ईद में अपने घर को और खूबसूरत बना सकते हैं. हैंडमेड झालर और प्रिंटेड कलर जैसे कई आइटम यहां मौजूद है. हैंडमेड झालर 100 रुपए से शुरू होते हैं तो, प्रिंटेड कलर भी 60 रुपए से 200 रुपए तक का होता है. यह सजावट आपके घर कों अंदर से खूबसूरत और शानदार बना देगा.

.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 18:20 IST



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

Scroll to Top