Health

eating this way desi ghee can increase cholesterol in veins and cause heart attack risk | घी खाते हुए न करें ये छोटी-सी गलती, नहीं तो 10 गुना तेजी से बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल!



देसी घी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. एक्सपर्ट का कहना है कि देसी घी में हेल्दी फैट, प्रोटीन और विटामिन बी 12 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. घी शरीर को ड्राईनेस से बचाता है. भारतीय लोग शरीर की ताकत बढ़ाने के लिए घी का सेवन करते हैं. लेकिन अधिकतर लोग एक गलती कर देते हैं जिस वजह से घी खाने से फायदे नहीं बल्कि नुकसान होता है. गलत तरीके से घी खाने से कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ सकता है. हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. 
घी खाने की सबसे आम गलती अधिकतर लोग रोटी में घी लगाकर खाते हैं. एक्सपर्ट के अनुसार हमेशा ताजा और गर्म रोटी में ही घी लगाकर खाना चाहिए. अधिकतर लोग लंच या फिर डिनर में घी लगी ठंडी रोटी खाते हैं. ठंडी घी वाली रोटी खाने से शरीर में फैट की मात्रा बढ़ जाती है. 
ठंडी घी वाली सब्जी खाना गर्म सब्जी में घी डालकर खाना फायदेमंद होता है लेकिन ठंडी घी वाली सब्जी खाने से घी गले से लेकर आंतों तक में जम सकता है जिस वजह से कब्ज और कफ की समस्या हो सकती है.  
घी में खाना बनाना घी में कभी भी पूड़ी तलने, ज्यादा फ्राइड खाना नहीं बनाना चाहिए. घी में बनी पूड़ी का सेवन करने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ जाता है जो कि हार्ट संबंधी बीमारियों को पैदा करता है. 
घी खाने के बाद ठंडा पानी पीना अगर आप घी वाला खाना खाते हैं तो इसके तुरंत बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए. घी खाने के बाद ठंडा पानी पीने से आपकी सेहत को नुकसान होगा. शरीर में कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ेगा. 
घी खाने के फायदे अगर घी को सही तरीके से खाते हैं तो इससे शरीर को ताकत मिलती है. हड्डियां मजबूत होती है. घी का सेवन करने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है. इसके अलावा स्किन पर भी निखार आता है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 



Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Scroll to Top