Health

eating newspaper wrapped foods and bhelpuri can cause serious diseases nsmp | सावधान! Newspaper में रखी भेलपूरी, पकौड़े खाकर आप हो सकते हैं इन बीमारियों का शिकार



Eating Newspaper Wrapped Foods: आपने अक्सर बाजारों में देखा होगा कि खाने के कई सामान दुकानदार अखबार यानी न्यूजपेपर में ही लपेटकर दे देता है. ठेले पर मिलने वाली भेलपूरी तो हमेशा ही न्यूजपेपर के लिफाफे में ही मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये न्यूजपेपर में लिपटी हुई कोई भी खाने की चीज आपकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकती है? जी हां, न्यूजपेपर में लपेटकर कुछ भी खाने से पहले सावधान हो जाएं. 
हम ऐसा इसलिए बता रहे हैं क्योंकि न्यूजपेपर में लिखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्याही में खतरनाक केमिकल युक्त होती है. जो खाने में मिक्स होकर आपकी सेहत पर बुरा असर डालती है. जिसकी वजह से आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं कि न्यूजपेपर में खाना सेहत के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है.
केमिकल ऐसे करता है नुकसान 1. आपको बता दें न्यूजपेपर में जिस स्याही से प्रिंटिंग होती है उसमें खतरनाक केमिकल्स मौजूद होते हैं. जब ये खतरनाक केमिकल्स खाने के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं तब शरीर को बहुत से नुकसान होते हैं. इसपर हाल ही में खाद्य सुरक्षा नियामक (FSSAI) ने लोगों को न्यूजपेपर में लपेटकर खाने की आदत पर सावधान होने की बात कही. इससे आपको लंग कैंसर का खतरा हो सकता है. न्यूजपेपर की स्याही फेफड़ों पर बुरा असर डालती है. 
2. घरों में अक्सर गर्म पूरी बनाकर पेपर में लपेटकर रखते हैं. ऐसा इसलिए जिससे कि पूरी से निकलने वाला तेल पेपर में सोख ले. गर्म खाने को न्यूजपेपर में रखकर खाने से लोगों को लीवर कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही, मूत्राशय में भी कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. 
3. अक्सर लोग टिफिन में न्यूजपेपर में खाना रखकर ले जाते हैं. आपको इस आदत को फौरन बंद करना होगा. इससे पेट में गैस होने या फिर घाव होने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही, कई बार लोगों में हार्मोनेल डिसबैलेंस होने का खतरा भी बढ़ जाता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Trump wishes PM Modi on 75th birthday in first call since 50% tariffs; leaders discuss strengthening India-US ties
Top StoriesSep 16, 2025

ट्रंप ने 50% टैरिफ के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं; नेता भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करते हैं

नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक महत्वपूर्ण राजनयिक विकास हुआ…

BJP leader, friend booked for kidnapping college girl in MP’s Mandsaur district
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कॉलेज की छात्रा का अपहरण करने के आरोप में बीजेपी नेता और दोस्त गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवा महिला कॉलेज छात्रा को कथित तौर पर एक व्यक्ति…

Scroll to Top