Health

eating food on newspaper can be hamrful for health do not repeat | Newspaper Side Effects: अखबार पर रखकर खाना हो सकता है जानलेवा! जल्द ही छोड़ें ये आदत



Harmful Effects Of Eating Food On Newspaper: पुराने समय से लेकर आज के समय तक न्यूजपेपर का अलग ही क्रेज है. लोग आज भी देश-दुनिया की खबर और जानकारी प्राप्त करने के लिए अंग्रेजी और हिंदी अखबार खरीदते हैं. हालांकि ऐसा भी देखा गया है कि अखबार को अन्य कई कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है. आपने अधिकतर दुकानदारों को अखबार कई तरह से इस्तेमाल करते देखा होगा. कई बार कुछ खाने पीने की चीजों को अखबार में रखकर दे दिया जाता है. 
इतना ही नहीं कई बार कुछ गरीब लोग बर्तन न होने की वजह से अखबार में ही खाना खा लेते हैं. गांव-देहात इलाके में आज भी खाने वाली कुछ सूखी चीजें अखबार में रखकर दी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अखबार में खाने से आपको कौन सी बीमारी हो सकती है? आज हम आपको बताएंगे कि अखबार में खाने से सेहत को क्या नुकसान हो सकता है…1. स्याही है नुकसानदायकआपको बता दें, अखबार में इस्तेमाल होने वाली इंक यानी स्याही कई तरह के केमिकल से मिली होती है. इसलिए जब आप अखबार पर खाना रखकर खाते हैं तो ये स्याही आपके भोन के साथ मिक्स होकर आपके पेट में जाती है. जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. इस तरह से आपके शरीर को गंभीर समस्या हो सकती है.
2. पेट से जुड़ी दिक्कतेंअगर आप बाहर पेपर में रखकर खाना खाते हैं तो इससे कुछ समय बाद आपको पेट से जुड़ी गंभीर समस्या हो सकती है. आपको ये समझने की जरूरत है कि पढ़ने वाला अखबार खाने के इस्तेमाल के लिए नहीं बनाया गया है. ऐसे में आप अपनी इस आदत पर जल्द ही काबू करें. इस तरह के कागज पर खाने से आपको गड़बड़ पाचन, अपच, गैस और अन्य पाचन की समस्याएं हो सकती हैं. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Deccan Chronicle
Top StoriesSep 16, 2025

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने विधायक नंजेगौड़ा की चुनावी जीत को रद्द कर दिया और मतों की गिनती का आदेश दिया

बेंगलुरु: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक के ईलेक्शन को रद्द कर दिया, जिन्होंने कोलार जिले…

Scroll to Top