Health

eating food on newspaper can be hamrful for health do not repeat | Newspaper Side Effects: अखबार पर रखकर खाना हो सकता है जानलेवा! जल्द ही छोड़ें ये आदत



Harmful Effects Of Eating Food On Newspaper: पुराने समय से लेकर आज के समय तक न्यूजपेपर का अलग ही क्रेज है. लोग आज भी देश-दुनिया की खबर और जानकारी प्राप्त करने के लिए अंग्रेजी और हिंदी अखबार खरीदते हैं. हालांकि ऐसा भी देखा गया है कि अखबार को अन्य कई कार्यों में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है. आपने अधिकतर दुकानदारों को अखबार कई तरह से इस्तेमाल करते देखा होगा. कई बार कुछ खाने पीने की चीजों को अखबार में रखकर दे दिया जाता है. 
इतना ही नहीं कई बार कुछ गरीब लोग बर्तन न होने की वजह से अखबार में ही खाना खा लेते हैं. गांव-देहात इलाके में आज भी खाने वाली कुछ सूखी चीजें अखबार में रखकर दी जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अखबार में खाने से आपको कौन सी बीमारी हो सकती है? आज हम आपको बताएंगे कि अखबार में खाने से सेहत को क्या नुकसान हो सकता है…1. स्याही है नुकसानदायकआपको बता दें, अखबार में इस्तेमाल होने वाली इंक यानी स्याही कई तरह के केमिकल से मिली होती है. इसलिए जब आप अखबार पर खाना रखकर खाते हैं तो ये स्याही आपके भोन के साथ मिक्स होकर आपके पेट में जाती है. जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. इस तरह से आपके शरीर को गंभीर समस्या हो सकती है.
2. पेट से जुड़ी दिक्कतेंअगर आप बाहर पेपर में रखकर खाना खाते हैं तो इससे कुछ समय बाद आपको पेट से जुड़ी गंभीर समस्या हो सकती है. आपको ये समझने की जरूरत है कि पढ़ने वाला अखबार खाने के इस्तेमाल के लिए नहीं बनाया गया है. ऐसे में आप अपनी इस आदत पर जल्द ही काबू करें. इस तरह के कागज पर खाने से आपको गड़बड़ पाचन, अपच, गैस और अन्य पाचन की समस्याएं हो सकती हैं. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

ECI set to begin SIR exercise in nine states, three UTs amid opposition pushback
Top StoriesNov 3, 2025

भारत निर्वाचन आयोग नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है, विरोध के बावजूद

नई दिल्ली: विपक्षी शासित राज्यों द्वारा विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के वोटर्स लिस्ट की साफ-सफाई के खिलाफ अदालतों…

Top StoriesNov 3, 2025

चुनाव आयोग 12 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार से मतदाता सूची साफ़ करने की प्रक्रिया शुरू करेगा

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की बड़े पैमाने पर मतदाता सूची साफ़ करने की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) अभियान…

Scroll to Top