Health

eat roasted gram empty stomach every morning to increase immunity power | Immunity Power के लिए सुबह खाली पेट खाइये भुने हुए चने, सेहत को होंगे बेहतरीन लाभ



Eat Roasted Black Gram Empty Stomach In Morning: सुबह के समय हमें समझ नहीं आता कि क्या खाएं जिससे पेट भी भरे और सेहतमंद भी हो. ऐसे में आप भुने हुए चने का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसे खाने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं. चने खाने से शरीर को पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिंस मिलते हैं. वहीं वजन कंट्रोल में रहता है, साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. तो चलिए आज हम जानेंगे कि सुबह खाली पेट भुने हुए चने खाने के क्या कुछ अन्य फायदे हो सकते हैं. 
1. इम्यूनिटी बढ़ेगीरोजाना सुबह खाली पेट भुने हुए चने खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनती है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को तरह-तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. अगर आप रोज सुबह खाली पेट चने खाएंगे, तो इससे आपको मौसमी बीमारियों से राहत मिल सकती है. चने में मौजूद तत्व इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं.
2. कब्ज से राहतचने कब्ज से छुटकारा दिलाने में भी फायदेमंद होते हैं. आप थोड़े से चने भून लें, सुबह खाली पेट इनका सेवन करें. इससे कब्ज की समस्या में काफी हद तक आराम मिलता है. कब्ज होने पर आप कुछ दिनों तक लगातार भुने हुए चने खा सकते हैं, इससे आपको काफी लाभ मिलेगा.   
3. खून साफ करेरोज सुबह खाली पेट भुने हुए चने खाने से शरीर में जमा सारे टॉक्सिंस आसानी से निकल जाते हैं. चना खून साफ करने में भी मदद करता है. इससे त्वचा में निखार आता है, ब्लड प्यूरीफाई होता है और खून से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं.
4. पुरुषों के लिए लाभकारीभुने हुए चने खाना पुरुषों के लिए भी लाभकारी होते हैं. रोज सुबह भुने हुए चने खाने से पुरुषों से जुड़ी निजि समस्याएं दूर होती हैं. चने खाने से स्पर्म काउंट में वृद्धि होती है, साथ ही स्पर्म की गुणवत्ता में भी सुधार होता है. भुने हुए चने खाने से यौन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com-सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

US lawmakers urge Trump to roll back USD 100,000 H-1B visa fee, cite impact on India ties
Maharashtra Launches ‘District Business Reform Action Plan 2025’
Top StoriesOct 31, 2025

महाराष्ट्र ने ‘डिस्ट्रिक्ट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2025’ लॉन्च किया है

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को जिला व्यवसायिक सुधार कार्रवाई योजना (डीबीआरएपी) 2025 को लागू करने की घोषणा…

Scroll to Top