Health

eat raw coconut in summers full of fiber and roughage for healthy body | Coconut Benefits: गर्मियों में जरूर करें कच्चे नारियल का सेवन, बॉडी को मिलेगा पर्याप्त फाइबर और रफेज



Eating Raw Coconut In Summers Benefits: आपने गर्मियों के मौसम में नारियल पानी बिकते हुए खूब देखा होगा. लोग इसे पीना बहुत पसंद करते हैं. लेकिन, इससे अलग आपने गर्मियों में ठेले पर अक्सर कच्चा नारियल भी बिकते देखा हेगा. क्या कभी आपने कच्चा नारियल खाने के फायदे के बारे में सुना है? अगर नहीं तो, आज हम आपको बताएंगे गर्मियों में कच्चा नारियल खाने से शरीर को क्या लाभ मिलते हैं. इसकी खास बात ये है कि कच्चे नारियल में रफेज और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. इसके अलावा भी कई कारण हैं जिनकी वजह से कच्चा नारियल खाना (Eating raw coconut benefits in summers) फायदेमंद माना जाता है. आइये जानें क्यों…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
गर्मियों में कच्चा नारियल खाने के फायदे- 
1. पाचन के लिए बेहतर- अगर आपका पाचन तंत्र कमजोर रहता है तो, आपके लिए कच्चा नारियल खाना फायदेमंद हो सकता है. दरअसल, ये दो तरीके से काम करता है. पहले तो ये डाइजेस्टिव एंजाइम को बढ़ावा देता है और फिर भूख भी बढ़ाता है. इससे पाचन तंत्र तेज होता है और मेटाबोलिक रेट बढ़ता है. तो गर्मियों में कच्चा नारियल जरूर खाएं.
2. वेट लॉस में मददगार- अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो कच्चा नारियल खाना शुरू कर दें. ये असल में फैट लिपिड को बांधकर शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है. साथ ही ये फैट बर्न करने में भी मदद करता है, जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है.
3. दिल के मरीजों को जरूर खाना चाहिए कच्चा नारियल-दिल के मरीजों के लिए कच्चा नारियल खाना काफी फायदेमंद माना जाता है. इसका मैग्नीशियम जहां ब्लड वेसेल्स को हेल्दी रखता है, तो पोटेशियम ब्लड सर्कुलेशन की सही गति रखने और बीपी मैनेज करने में मदद करता है. तो, इसलिए दिल के मरीजों को कच्चे नारियल का सेवन करना चाहिए.
4. कब्ज की समस्या में फायदेमंद-अगर आपको गर्मियों में कब्ज की समस्या रहती है, तो कच्चा नारियल जरूर खाएं. ये बॉवेल मूवमेंट को तेज करता है और मल में थोक जोड़ने का काम करता है. इससे पहले तो आंतों की गति तेज होती है, दूसरा ये मल को मुलायम बनाता है और फिर ये पेट को साफ करने में मदद करता है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले
चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link

You Missed

SC hears pleas seeking stay on anti-conversion laws, gives states four weeks to respond
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने धर्म परिवर्तन के कानूनों पर रोक लगाने की मांगों पर सुनवाई की, राज्यों को चार सप्ताह का समय दिया

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर बनाए गए कानूनों की व्याख्या करते हुए, इन कानूनों को धार्मिक…

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

Scroll to Top