Health

eat dry amla for good health in winters know benefits nsmp | Dry Amla: इस सर्दी खाएं सूखा आंवला, शरीर को होने वाली इन दिक्कतों से मिलेगा छुटकारा



Health Benefits Of Dry Amla: पहले के समय में कई ऐसी चीजें हुआ करती थीं, जिनका लोग सेवन करके अपनी सेहत बना लेते थे. इस बात से कोई अनजान नहीं है कि नैचुरल चीजों के सेवन से हेल्थ को बहुत लाभ मिलते हैं. आज हम बात कर रहे हैं आंवला की जो सेहत के लिए वरदान माना गया है. आंवला में बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते हैं. सबसे ज्यादा इसमें विटामिन-सी पाया जाता है. लोग इसे खाने के लिए तरह-तरह से घर पर बनाते हैं. आप चाहें तो आंवले का अचार, चटनी, मुरब्बा, जूस के रूप में सेवन कर सकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सूखा आंवला खाया है? अगर नहीं, तो बता दें सूखा आंवला खाने से हेल्थ को कई फायदे मिलते हैं. दरअसल, सूखे आंवले में पोषक तत्व बरकरार रहता है. तो आइय जानते हैं इसे कैसे आप घर पर तैयार कर सकते हैं और फायदे के बारे में…
इस तरह सूखाएं आंवलाड्राई आंवला बनाने के लिए आपको सबसे पहले आंवले के बीज को निकालकर रख लेना है. अब आंवले में नमक मिलाएं. फिर आंवले को किसी साफ कपड़े में बांधकर धूप में सूखने के लिए रख दें. आंवला सूखने के बाद इसे किसी साफ कांच के डिब्बे में स्टोर करके रख लें.
1. आंखों के लिए लाभदायकबचपन में हम सभी की दादी-नानी अक्सर कहा करती थीं, कि आंवला खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. ये बात कहीं से गलत नहीं है. अगर आपकी आंखों की रोशनी कमजोर है, तो आंवला का सेवन बहुत ही जरूरी है. इसमें मौजूद विटामिन-ए और विटामिन-सी आंखों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसके लिए आप सूखे आंवले का नियमित सेवन करें. 
2. इम्युनिटी बूस्टरआंवले में विटामिन-ए, विटामिन-सी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. सर्दियों में वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए आप सूखे आंवले का सेवन जरूर करें. 
3. मुंह के इंफेक्शन में मददगारआपको बता दें, सूखा आंवला खाने से मुंह में होने वाले इंफेक्शन से छुटकारा मिलता है. अगर आप सूखा आंवला खाते हैं तो इससे मुंह के बैक्टीरिया दूर होते है. साथ ही मुंह की बदबू भी दूर करने में सूखा आंवला मददगार होता है. 
4. पेट दर्द में आरामसर्दियों में अधिकतर लोगों को पेट दर्द की समस्या रहती है. ऐसे में सूखा आंवला बहुत असरदार होता है. सूखे आंवले में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो पेट के दर्द से आराम दिलाने में सहायक हैं. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top