World Liver Day 2025: आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से अधिकतर लोग लिवर से जुड़ी समस्या से परेशान हैं. अक्सर लोग लिवर से जुड़े लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में लिवर डमैजे और लिवर कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है. लिवर कैंसर बहुत तेजी से फैलने वाला कैंसर है. लिवर कैंसर होने पर शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं. समय रहते इन लक्षण की पहचान कर बीमारी का इलाज कराया जा सकता है.
उल्टी या मतली लिवर कैंसर होने पर मरीज को बार-बार उल्टी या मतली जैसा महसूस हो सकता है. इसके अलावा पेट में सूजन का भी एहसास होता है.
भूख कम लगना भूख कम लगना या खाने का मन नहीं करना भी लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है. बहुत कम मात्रा में खाना खाकर भी पेट भरा हुआ महसूस होना बड़ी चेतावनी का संकेत हो सकता है. क्योंकि लिवर में ट्यूमर बढ़ने से पेट पर दबाव बनता है जिस वजह से हल्का खाना खाने के बाद भी पेट भरा हुआ महसूस हो सकता है.
स्किन और आंखों में पीलापन त्वचा और आंखों में पीलापन होना लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है. लिवर में खराबी होने पर शरीर में बिलीरुबिन का लेवल बढ़ जाता है जिस वजह से स्किन और आंखों का रंग पीला हो जाता है. अगर आपके चेहरे और आंखों का रंग पीला पड़ गया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
अचानक वजन कम होना बिना किसी कारण अचानक वजन कम होना लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है. ऐसे में इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
पेट के दाहिने हिस्से में दर्द पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द या भारीपन महसूस होना लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है. यह दर्द हल्का से तेज दर्द में भी बदल सकता है. कभी-कभी यह तक पीठ तक फैल जाता है. ऐसे में इस लक्षण को नजरअंदाज न करें तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
थकान और कमजोरी थकान और कमजोरी महसूस होना भी लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है. बिना किसी वजह से लगातार थकान और कमजोरी महसूस होना लिवर कैंसर का लक्षण हो सकता है.
स्किन पर खुजली स्किन पर लगातार खुजली होना या फिर स्किन का ड्राई होना भी लिवर कैंसर का संकेत हो सकता है. जब पित्त एसिड में ब्लड फ्लो जमा हो जाता है तो खुजली की समस्या हो सकती है.
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
SC seeks Rajasthan government's reply on plea challenging anti-conversion law
JAIPUR: In a significant move, the Supreme Court has issued a notice to the Rajasthan government on the…

