Health

early signs of pregnancy in women know pregnancy symptoms janiye pregnancy ke lakshan samp | Pregnancy Symptoms: प्रेगनेंट होते ही मिलने लगते हैं ये संकेत, जानें प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण



Early Signs of Pregnancy: प्रेगनेंट होना किसी भी महिला के लिए सबसे स्पेशल फीलिंग होती है. लेकिन, क्या आप इस स्पेशल फीलिंग के इशारे जानते हैं. मतलब जब कोई महिला गर्भवती होती है, तो कुछ प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षण दिखने लगते हैं. गर्भावस्था के इन संकेतों को जानकर आप संकेत पा सकती हैं कि आपको प्रेगनेंसी टेस्ट (Pregnancy Test) ले लेना चाहिए.
आइए, इस आर्टिकल में प्रेगनेंसी के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानते हैं.

अधिकतर एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रेगनेंसी के लक्षण अक्सर गर्भवती होने के 5 से 6 हफ्ते बाद दिखने शुरू होते हैं. लेकिन, कुछ लक्षण इससे पहले भी गर्भवती महिला में दिख सकते हैं. जैसे-
1. पीरियड्स मिस होना
प्रेगनेंस होने का सबसे शुरुआती लक्षण पीरियड्स का मिस होना माना जाता है. इसके बाद ही कोई महिला प्रेगनेंसी टेस्ट की तरफ रुख करती है. हालांकि, गर्भवती होने के बाद भी कुछ महिलाओं में पहले पीरियड्स के दौरान हल्की ब्लीडिंग हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Lifestyle Habits: ये आदतें कम उम्र में ला देंगी बुढ़ापा, कोई क्रीम या पाउडर नहीं बचा पाएगा

2. प्रेगनेंसी में उल्टी होना
अगर आपको जी मिचलाना, मॉर्निंग सिकनेस या बार-बार उल्टी हो रही है और आप प्रेगनेंसी प्लानिंग कर रही थी, तो यह प्रेगनेंसी में होने वाली उल्टी हो सकती है. अगर किसी महिला को बार-बार उल्टी रोकने के उपाय देखने पड़ रहे हैं, तो यह खुशखबरी की निशानी हो सकती है.
3. ब्रेस्ट में सूजन
प्रेगनेंसी में हॉर्मोनल बदलाव होने और स्तनपान के लिए स्तनों को तैयार करने के लिए शरीर कुछ बदलावों से गुजरता है. इन बदलावों में ब्रेस्ट में सूजन, स्तनों का मुलायम होना, निपल के आसपास का एरिया गहरा होना, स्तनों पर नसों का दिखना आदि शामिल हो सकते हैं.
4. थकान
प्रेगनेंसी के दौरान महिला के अंदर प्रोजेस्टेरोन हॉर्मोन बढ़ने लगते हैं, जो कि शिशु के विकास के लिए जरूरी है. लेकिन यह हॉर्मोन मेटाबॉलिज्म को भी कमजोर कर देता है और आपका एनर्जी लेवल गिरने लगता है. इसलिए, गर्भवती महिला को थकान की समस्या रहती है. वहीं, प्रेगनेंसी में एनिमिया यानी खून की कमी भी हो सकती है. इस समस्या के इलाज के लिए आयरन से भरपूर फूड्स का सेवन करें.
ये भी पढ़ें: रोज 2 मिनट करें ये योगासन, Rubber जैसा लचीला बन जाएगा शरीर
प्रेगनेंसी के अन्य शुरुआती लक्षण
बार-बार पेशाब आना
कुछ खास खाने की इच्छा करना
कमर दर्द या सिरदर्द
कब्ज
पैरों में क्रैंप होना
मूड चेंज
वजायनल डिस्चार्ज, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Two officials suspended as video of VIP treatment of inmates in Ranchi jail goes viral; BJP demands probe
Top StoriesNov 6, 2025

दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है क्योंकि रांची जेल में कैदियों के प्रति वीआईपी उपचार का वीडियो वायरल हुआ है; बीजेपी ने जांच की मांग की है

रांची: बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हाई-प्रोफाइल कैदियों के पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

ईरानी दुल्हन ने पति और ससुराल वालों पर लगाए आरोप, आपत्तिजनक वीडियो के बाद थाने पहुंची, कहा- मैं अपने देश लौटना चाहती हूं, दहेज का मामला है

मुरादाबाद में यूट्यूबर पति के साथ ईरानी दुल्हन ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप मुरादाबाद: सात समुंदर…

Scroll to Top