लिवर शरीर का सबसे जरूरी अंग है. लिवर डैमेज होने पर पूरे शरीर पर इसका बुरा असर पड़ता है. लिवर डैमेज होने पर कुछ लक्षण नजर आते हैं. खासकर ये लक्षण रात के समय में नजर आते हैं. इन लक्षणों की अनदेखी आपके जिगर को खराब कर सकती है. आइए जानते हैं लिवर डैमेज होने पर कौन-कौन से लक्षण नजर आते हैं.
बार-बार पेशाब आना रात को बार-बार पेशाब आना लिवर डैमेज का भी संकेत हो सकता है. अधिकतर लोग बार-बार पेशाब आने के डायबिटीज का संकेत समझ लेते हैं, लेकिन डायबिटीज के अलावा यूरिन आना लिवर में खराबी का भी संकेत हो सकता है. अगर रात को बार-बार पेशाब आता है इसे नजरअंदाज ना करें जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं.
रात को नींद का टूटना लिवर में खराबी होने पर खासकर लिवर सिरोसिस होने पर रात के समय नींद में खलल पड़ती है. रात के समय बार-बार नींद टूटती है या फिर नींद आने में दिक्कत महसूस होती है.
स्किन पर खुजली होना लिवर खराबी होने पर स्किन पर खुजली की समस्या बढ़ जाती है. खासकर रात या फिर शाम के समय स्किन पर खुजली हो रही है तो इसे नजरअंदाज ना करें. लगतार हथेली और पैरों में खुजली होने की समस्या को नजरअंदाज ना करें.
पैरों में सूजन लिवर में खराबी होने पर पैरों में सूजन की समस्या भी हो सकती है. रात को सोते समय पैरों की सूजन की अनदेखी ना करें, जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाएं. लक्षणों की पहचान कर समय पर इलाज मिलने से लिवर को खराब होने से बचाया जा सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Karur stampede: Victim’s kin reports he is facing pressure from police and political circles, SC asks to approach CBI
NEW DELHI: In an important development, the Supreme Court on Thursday asked one of the family members of…

